पटना. बिहार के बेरोजगारों के लिए गुड न्यूज है. नौकरी के इंतजार में बैठे बेरोजगारों के लिए सरकार बंपर बहाली निकलने जा रही है. पंचायती राज विभाग जल्द ही 9109 पदों पर बहाली निकालेगी. विभाग के अपर मुख्य सचिव मीहिर कुमार सिंह ने पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पंचायतों में 7017 लेखापाल, 80 सहायक, 326 कार्यपालक सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं 266 प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी की संविदा पर नियुक्ति होने जा रही है.
ग्राम कचहरी सचिव के कुल 1420 पद रिक्त
विभाग के अपर मुख्य सचिव मीहिर कुमार सिंह ने कहा कि इसके लिए जल्द ही विज्ञापन निकाले जाएंगे. वही ग्राम कचहरी सचिव के कुल 1420 पद रिक्त है, इन रिक्त पदों को भी इसी साल भरा जाएगा. उन्होंने कहा कि विभाग अपने तमाम रिक्त पदों को भरने का फैसला लिया है. इसके लिए विभाग ने सभी जिलों से रिक्तियां मंगवायी है. जिलों से आये आंकड़ों के आधार पर एक एक कर बहाली की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. इस साल के अंत तक विभाग की ओर से करीब 10 हजार लोगों को नौकरी देने की योजना है.
इन योजनाओं पर तेज होगा काम
वहीं, विभाग के अपर मुख्य सचिव मीहिर कुमार सिंह ने कहा कि विभाग ने स्वच्छ गांव समृद्ध गांव निश्चय के अंतर्गत सभी गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाये जाने का फैसला लिया है. हर वार्ड में 10-10 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाये जाएंगे. इसके अलावे ग्राम पंचायत के सार्वजनिक स्थलों पर भी 10 सोलर स्ट्रीट लाइट लगेंगे. वही पेयजल योजनाओं के संचालन एवं रख-रखाव के लिए विशेषज्ञ लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को सौंपे जाने का निर्णय लिया गया है. लोगों तक स्वच्छ पेयजल पहुंचे इसके लिए यह निर्णय लिया गया है. 2000 पंचायत सरकार भवनों के निर्माण कराया जाएगा जिस पर कुल 41 अरब 71 करोड़ 16 लाख रुपये खर्च होगी. अब तक 1495 पंचायत सरकार भवनों का निर्माण पूरा हो चुका है, जबकि 823 निर्माण के लिए विभिन्न चरणों में है जिसका निर्माण पंचायतों के द्वारा कराया जा रहा है.