27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने के लिए बिहार के इन शहरों को मिली सीधी ट्रेन

सीवान : जनता की सुविधा के लिए 01059/01060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी का संचलन 11059/11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस के ठहराव, समय एवं चलने के दिनों पर किया जायेगा.

सीवान : जनता की सुविधा के लिए 01059/01060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी का संचलन 11059/11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस के ठहराव, समय एवं चलने के दिनों पर किया जायेगा. इस गाड़ी के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के लगाये जायेंगे. 01059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा विशेष गाड़ी 17 सितंबर से अगली सूचना तक प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 10.55 बजे प्रस्थान कर ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, दूसरे दिन जबलपुर, सतना, प्रयागराज जं., फूलपुर, जंघई जं., मड़ियाहू, जफराबाद स्टेशनों से छूटकर भटनी से 19-00 बजे, मैरवा से 19-25 बजे तथा सीवान से 19-55 बजे छूटकर छपरा 21-05 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 01060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी 19 सितंबर से अगली सूचना तक प्रत्येक बृहस्पतिवार, शनिवार एवं सोमवार को छपरा से 05.15 बजे प्रस्थान कर सीवान से 06-05 बजे, मैरवा से 06-25 बजे, भटनी से 07-50 बजे,दूसरे दिन इटारसी, भुसावल, नासिक रोड, कल्याण तथा ठाणे स्टेशनों पर रुकते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनस 16-15 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी की संरचना में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के 12, साधारण द्वितीय श्रेणी के तीन, जेनेरेटर सह लगेज यान के दो कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.

गोरखपुर से लोकमान्य टर्मिनस के लिए सप्ताह में चार दिन चलेगी

सीवान. रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा के लिए 01055/01056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी का संचलन 11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोदान एक्सप्रेस के ठहराव, समय एवं चलने के दिनों पर किया जायेगा. इस गाड़ी के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के लगाये जायेंगे. 01055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी 18 सितंबर से अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 10.55 बजे प्रस्थान कर ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, दूसरे दिन शाहगंज से 14-55 बजे, खोरासन रोड से 15.18 बजे, सरायमीर से 15-31 बजे तथा देवरिया सदर से 18-55 बजे छूटकर गोरखपुर 20-20 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 01056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी 20 सितम्बर अगली सूचना तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार, रविवार एवं मंगलवार को गोरखपुर से 06-20 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 07-10 बजे, दूसरे दिन इटारसी, भुसावल, नासिक रोड, कल्याण तथा थाणे स्टेशनों पर रुकते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनस 16-15 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी की संरचना में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के 12, साधारण द्वितीय श्रेणी के तीन, जेनेरेटर सह लगेज यान के दो कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.

मैरवा स्टेशन पर शुरू हुआ पीआरएस टिकट काउंटर

सीवान. लॉकडाउन से बंद मैरवा स्टेशन का आरक्षण टिकट काउंटर आज बुधवार से रेलयात्रियों की सुविधा के लिए चालू कर दिया गया. सुबह आठ बजे से अपराह्न दो बजे तक चलेगा. डीसीआइ गणेश यादव ने बताया कि रविवार को टिकट आरक्षण काउंटर बंद रहेगा. रविवार को रेल यात्रियों को इसकी सुविधा फिलहाल नहीं मिलेगी. रेल यात्रियों की मांग तथा अवध- असम एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू होने के बाद रेल प्रशासन ने मैरवा स्टेशन का पीआरएस काउंटर चालू करने का निर्णय लिया. अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव मैरवा स्टेशन पर है.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें