26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सियालदह बलिया एक्सप्रेस में शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, बड़ी खेप पास करने की फिराक में थे माफिया

Bihar News: रेलवे पुलिस ने सियालदह बलिया एक्सप्रेस से शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस बैग की जांच की तो जांच के क्रम में उसमे से शराब की बड़ी खेप बरामद की गयी. पकड़े गये शराब में 130 टेट्रा पैक व 203 बोतल अंग्रेजी शराब है

छपरा जंक्शन पर सोमवार को बलिया से सियालदह जा रही एक्सप्रेस से लाखों रुपये के अंग्रेजी शराब के साथ आरपीएफ तथा जीआरपी ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दरियापुर थाना क्षेत्र के सुमेरपट्टी गांव निवासी खदेरन सहनी का पुत्र उदय कुमार सहनी बताया जाता है. इस संबंध में जीआरपी प्रभारी राजकुमार राम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि शराब तस्कर बड़ी खेप पास करने की फिराक में है. जिसके बाद आरपीएफ प्रभारी मुकेश कुमार सिंह के साथ संयुक्त कारवाई करते हुए ट्रेन की तलाशी ली गयी तो चार बैग व तीन प्लास्टिक के बोरे के पास तस्कर भी बैठा हुआ था.

बड़ी खेप पास करने की फिराक में थे माफिया

पुलिस ने उक्त बोरे तथा प्लास्टिक के बोरे के बारे में जानकारी ली तो उसने बताया कि यह बैग मेरा है और मैं बलिया से दिघवारा ले जा रहा हूं. जिसके बाद पुलिस बैग की जांच की तो जांच के क्रम में उसमे से शराब की बड़ी खेप बरामद की गयी. पकड़े गये शराब में 130 टेट्रा पैक व 203 बोतल अंग्रेजी शराब है. जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है. जानकारी के अनुसार छपरा के रास्ते शराब तस्कर प्रतिदिन नये-नये हथकंडे अपनाकर शराब की बड़ी खेप पास कराने की फिराक में लगे रहते हैं . टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी में राकेश कुमार, सतेंद्र मंडल, मनोज कुमार, अशोक कुमार व प्रमोद कुमार शामिल थे.

Also Read: मधुबनी में चाकूबाजी की घटना, सीवान में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, 16 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज
270 बोतल शराब के साथ तस्कर व शराबी गिरफ्तार

मधुबनी के अरेर थाना पुलिस ने 270 बोतल नेपाली देसी शराब व चोरी की बाइक के साथ तीन अलग-अलग जगहों से एक तस्कर व दो शराबी को गिरफ्तार किया है. पहली कार्रवाई पौना मोड़ के समीप की गयी. जहां शराब व चोरी की बाइक के साथ तस्कर को पकड़ा. वहीं दूसरी और तीसरी कार्रवाई में अरेर पुरवारी टोल व मुरैठ गांव से शराब के नशे में हंगामा कर रहे दो शराबी को अरेर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें