43 डिग्री पर तापमान, हीट वेव की चपेट में आ रहे लोग

मौसम. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दो दिनों में ही 40 से अधिक मरीज हुए एडमिट, सुबह सात बजे से ही निकल रही कड़ी धूप, प्रशासन अलर्ट. स्वास्थ्य के अलावे परिवहन व कारोबार पर भी असर.

By Prabhat Khabar | April 20, 2024 10:55 PM

छपरा. जिले का तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया है. सुबह से ही कड़ी धूप निकल जा रही है. दिनभर तेज गर्म हवाएं चल रही हैं. जिससे आम दिनचर्या काफी प्रभावित हो रही है. हीट वेव की चपेट में आकर लोग बीमार पड़ रहे हैं. कड़ी धूप में निकले लोगों को हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ गया है. बीते कुछ दिनों में अस्पताल में मरीजों की संख्या में अचानक से बढ़ोतरी देखी जा रही है. सदर अस्पताल में बीते दो दिनों में ही 40 से अधिक मरीज इमरजेंसी वार्ड में एडमिट हुए. इन सभी मरीजों में लू लगने के लक्षण पाये गये हैं. कुछ मरीजों में कड़ी धूप के कारण ब्लड प्रेशर बढ़ने की शिकायत भी देखने को मिल रही है. उल्टी, दस्त, डिहाइड्रेशन के मामले बढ़ गये हैं. सदर अस्पताल ने भी हीट वेव से निपटने के लिए तैयारी की है. जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड में है. पीएचडी विभाग को गाइडलाइन जारी किया गया है. शहर समेत सभी प्रखंडों में भी जल आपूर्ति सुनिश्चित कराने को लेकर डीएम अमन समीर ने निर्देश दिये हैं. जिन इलाकों में अभी तक चपकालों की मरम्मत नहीं हुई है. वहां अविलंब चापाकलों की मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया है. वहीं अस्पताल को भी सजग रहने की बात डीएम ने कही है.

दिनभर तेज हवा चलने से परेशानी

गर्मी के साथ ही दिन भर तेज हवाएं भी चल रही हैं. जिस कारण भी लोगों की परेशानियां बढ़ गयी हैं. गर्मी का असर कारोबार पर भी दिख रहा है. लग्न का सीजन होने के बावजूद भी दिन में बाजारों में चहल-पहल नहीं हो रही है. कई दुकानों में तो दोपहर तक एक भी ग्राहक नहीं आ रहे हैं. शाम पांच बजे के बाद ही शहर के प्रमुख बाजारों में भीड़ हो रही है. सुबह के समय सरकारी बाजार व बाजार समिति की आढ़तों में ग्रामीण क्षेत्र से खरीदार नहीं पहुंच रहे हैं. जिससे फल व सब्जी के व्यवसाय पर भी असर पड़ा है. गर्मी के कारण फल व सब्जी की कीमतों में भी बढ़ोतरी हो गयी है. दुकानदारों का कहना है कि इस बार लग्न में उन्हें बेहतर कारोबार की उम्मीद थी. ऐसे में उन्होंने लग्न शुरू होने के एक महीने पहले से स्टॉक मेंटेन कर लिया था. लेकिन अब कड़ी धूप व हीट वेव के कारण ग्राहक बाजार नहीं पहुंच पा रहे हैं. ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र के खरीदार ग्रामीण इलाकों के बाजारों से ही खरीदारी कर ले रहे हैं.

बसों में 50 फीसदी कम हो गये यात्री

कड़ी धूप व हीट वेव के कारण परिवहन व्यवस्थाएं भी प्रभावित हुई हैं. खासकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट में यात्रियों की कमी देखी जा रही है. शहर के सभी प्रमुख यात्री पड़ाव पर दिनभर सन्नाटा पसरा दिख रहा है. सरकारी बस स्टैंड से सुबह छह से सात बजे के बीच खुलने वाली बसों में यात्री दिख रहे हैं. लेकिन नौ बजे के बाद की बसों में यात्रियों की संख्या में 50 से 60 फीसदी तक की कमी आयी है. पटना, मुजफ्फरपुर, आरा, सीवान, गोपालगंज आदि क्षेत्रों तक जाने वाली डेली सर्विस की बसों में दिन में यात्री नहीं पहुंच रहे हैं. पटना, मुजफ्फरपुर, आरा आदि जगहों तक जाने के लिए लोग निजी गाड़ियों से सुबह के समय में ही यात्रा कर रहे हैं. वहीं शहर से 10 से 15 किलोमीटर की दूरी तक चलने वाले डेली सर्विस के वाहनों में भी दोपहर में यात्री नदारद हैं.

Next Article

Exit mobile version