छपरा में महिला सिपाही ने खुद को मारी गोली, घटना के बाद पुलिस प्रशासन के बीच मचा हड़कंप

छपरा में एक महिला सिपाही ने खुद को गोली मार ली है. घटना के बाद पुलिस प्रशासन के बीच हड़कंप हुआ है. यह घटना उस समय घटी जब थाने में शांति समिति बैठक चल रही थी. घटना के वक्त थानेदार बैठक में मौजूद थे.

By Radheshyam Kushwaha | January 21, 2023 5:20 PM

पटना. सारण जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. छपरा के बनियापुर थाना में तैनात महिला सिपाही ने खुद को गोली मार ली. उसकी हालत गम्भीर बतायी जा रही है. घटना के बाद साथी सिपाहियों ने उसे जख्मी अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. महिला कांस्टेबल का नाम मोनम कुमारी बताया जा रहा है. महिला कांस्टेबल समस्तीपुर की रहने वाली है. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन के बीच हड़कंप मचा है. महिला कांस्टेबल के कई साथी सदर अस्पताल पहुंचे हुए है. इस घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी जा चुकी है.

गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती

जानकारी के अनुसार, थाने में शांति समिति बैठक चल रही थी. बैठक में थानेदार भी मौजूद थे. इसी दौरान अचानक महिला सिपाही ने खुद को गोली मार ली. गोली सिर को छीलते हुए निकल गयी. इस घटना के बाद थाने में आफरा-तफरी मच गयी. थानेदार अरूण कुमार सिंह ने फुर्ती दिखाते हुए तुरंत लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां पर उसे भर्ती कराया गया. इस घटना की सूचना मिलते ही एसपी डॉ गौरव मंगला भी सदर अस्पताल पहुंच गये.

Also Read: मधेपुरा में एक शख्स ने काट डाला अपना प्राइवेट पार्ट, पत्नी की इस बात से हो गया था नाराज
मामले की जांच में जुटी पुलिस

एसपी ने कहा कि महिला कांस्टेबल ने ऐसी कदम क्यों उठाई है, इसकी जांच करायी जाएगी. डॉक्टरों के अनुसार उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. महिला कांस्टेबल समस्तीपुर की रहने वाली है. महिला कांस्टेबल का नाम मोनम कुमारी बताया जा रहा है. बता दें कि अस्पताल में महिला कांस्टेबल की हालचाल जानने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस साथी पहुंचे हुए है.

(छपरा से हरि प्रकाश मिश्रा की रिपोर्ट)

Next Article

Exit mobile version