26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar News: राज्यस्तरीय बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन अप्लाइ की बढ़ायी गयी तिथि

बीएड के नये सत्र में नामांकन के इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 28 मई की मध्य रात्रि तक ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

छपरा. राज्य स्तरीय बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 28 मई तक विस्तारित कर दी गयी है. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के नोडल पदाधिकारी डॉ सरफराज अहमद ने बताया कि स्टेट नोडल पदाधिकारी द्वारा इस संदर्भ में नोटिफिकेशन प्राप्त हुआ है. जिसके अनुसार बीएड के नये सत्र में नामांकन के इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 28 मई की मध्य रात्रि तक ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 29 मई को ऑनलाइन आवेदन में हुई त्रुटियों को सुधार का अंतिम अवसर दिया जायेगा. जिसके बाद अप्लाइ की प्रक्रिया क्लोज हो जायेगी.

13 जून को एडमिट कार्ड जारी होगा

वहीं प्राप्त आवेदनों का विभिन्न स्तर पर वेरिफिकेशन करने के बाद 13 जून को एडमिट कार्ड जारी होगा. प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि 23 जून निर्धारित है. जेपीयू में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. परीक्षा नियंत्रक प्रो अनिल कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा हेतु केंद्रों का चयन किया जा रहा है. इसकी सूची जल्दी अपडेट की जायेगी. विदित हो कि 17 अप्रैल से ही प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अप्लाइ की प्रक्रिया शुरू थी. 21 मई तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन की तिथि निर्धारित थी. जिसे एक बार फिर से विस्तारित कर दिया गया है.

तीन चरण में काउंसिल की जायेगी

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में पांच विषयों से 120 प्रश्न पूछे जायेंगे. सभी प्रश्न एक-एक अंक के होंगे. कुल प्रश्नों का पूर्णांक 120 होगा. सामान्य अंग्रेजी से 15, सामान्य हिन्दी से 15, लॉजिकल एंड एनालिटिक रिजनिंग से 25, टीचिंग लर्निंग एंवायरमेंट इन स्कूल से 25 और जेनरल अवेयरनेस के 40 सवाल पूछे जायेंगे. गलत उतर के लिए निगेटिव मार्किंग की जायेगी. परिणाम जारी होने के बाद अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग मेधा सूची के आधार पर होगी. सीट रिक्त रहने के बाद अलग-अलग तिथि के अनुसार तीन चरण में काउंसिल की जायेगी. इसके बाद भी सीट रिक्त बची तो स्पॉट काउंसिलिंग करवाने की प्रक्रिया होगी.

Also Read: बिहार के 43 हजार शिक्षकों को सैलरी मिलने का रास्ता साफ, 10 दिनों में अपलोड होंगे प्रमाणपत्र
द्विवर्षीय पाठ्यक्रम में होगा नामांकन

परीक्षा में उतीर्ण होने वाले छात्रों को ही बीएड द्विवर्षीय पाठ्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिलेगा. छपरा, सीवान और गोपालगंज के अभ्यर्थियों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद जयप्रकाश विश्वविद्यालय से सम्बद्ध और एनसीईटी से मान्यता प्राप्त बीएड कॉलेजों में दाखिला मिलेगा. राजभवन द्वारा जेपीयू से सम्बद्ध एनसीईटी मान्यता प्राप्त सभी बीएड कॉलेजों की सूची जारी कर दी गयी है.

छपरा, सीवान और गोपालगंज के विभिन्न बीएड कॉलेजों में काउंसेलिंग के आधार पर अभ्यर्थी नामांकन ले सकते हैं. बीएड पाठ्यक्रम के अंतर्गत चाइल्डहुड एंड ग्रोविंग अप, कंटेम्पररी इंडिया एंड एजुकेशन, लर्निंग एंड टीचिंग, लैंग्वेज एंड अक्रॉस द करिकुलम, अंडरस्टैंडिंग डिसिप्लिन्स एंड सब्जेक्ट जेंडर, स्कूल एंड सोसाइटी और पेडागोगी ऑफ स्कूल एंड सोसाइटी आदि विषयों की पढ़ाई करनी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें