Saran News : छपरा जंक्शन व कचहरी स्टेशन पर सोलर पैनल का काम शुरू

भारतीय रेलवे द्वारा ग्रीन एनर्जी मिशन को बढ़ावा देने के लिए देशभर के रेलवे स्टेशनों को सौर ऊर्जा से जोड़ने की योजना तेजी से लागू की जा रही है. छपरा जंक्शन और छपरा कचहरी स्टेशन पर सोलर पैनल लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 3, 2025 10:25 PM

छपरा. भारतीय रेलवे द्वारा ग्रीन एनर्जी मिशन को बढ़ावा देने के लिए देशभर के रेलवे स्टेशनों को सौर ऊर्जा से जोड़ने की योजना तेजी से लागू की जा रही है. इसी कड़ी में छपरा जंक्शन और छपरा कचहरी स्टेशन पर सोलर पैनल लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, यह कार्य अगले सात से आठ दिनों में पूरा कर लिया जायेगा. इसके बाद दोनों स्टेशन सौर ऊर्जा से जगमगाने लगेंगे और रेलवे की बिजली पर निर्भरता कम हो जायेगी. छपरा जंक्शन और छपरा कचहरी स्टेशन पर सौर ऊर्जा से चलने वाली बिजली व्यवस्था आने वाले दिनों में रेलवे के लिए लागत कुशल और पर्यावरण अनुकूल विकल्प साबित होगा. इससे रेलवे के खर्च में कटौती होगी और साथ ही स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा. यदि यह परियोजना सफल होती है, तो इसे अन्य स्टेशनों पर भी विस्तारित किया जायेगा, जिससे रेलवे का भविष्य अधिक हरित और आत्मनिर्भर बन सकेगा.

125 किलोवाट ऊर्जा का होगा उत्पादन

रेलवे द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार छपरा जंक्शन पर 80 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल लगाये जा रहे हैं. छपरा कचहरी स्टेशन पर 45 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल लगाये जा रहे हैं. दोनों स्टेशनों को मिलाकर कुल 125 किलोवाट की सौर ऊर्जा का उत्पादन होगा. इसमें से 100 किलोवाट की बिजली स्टेशन के उपयोग के लिए खर्च होगी, जिससे स्टेशनों को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सकेगी.

सौर ऊर्जा से रेलवे को क्या लाभ होगा

रेलवे को इस योजना से कई लाभ होंगे. बिजली खर्च में कमी आयेगी. सौर ऊर्जा नवीकरणीय ऊर्जा का स्रोत है, जिससे कार्बन उत्सर्जन में कमी आयेगी और प्रदूषण कम होगा. सौर ऊर्जा पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त होती है, जिससे स्टेशन परिसर को अधिक इको-फ्रेंडली बनाया जा सकता है. यह योजना रेलवे को पारंपरिक बिजली स्रोतों पर निर्भर रहने के बजाय स्वयं अपनी ऊर्जा उत्पादन क्षमता विकसित करने की दिशा में आगे बढ़ायेगी. रेलवे के बनारस मंडल में सभी स्टेशनों पर सौर ऊर्जा से बिजली आपूर्ति की योजना को तेजी से लागू किया जा रहा है. छपरा जंक्शन को इस परियोजना के तहत एक प्रमुख स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है. छपरा जंक्शन और छपरा कचहरी स्टेशन पर सोलर पैनल लगाने का कार्य टाप्सन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है. यह कंपनी रेलवे की सौर ऊर्जा परियोजना के तहत विभिन्न स्टेशनों पर सोलर पैनल लगाने और उनके रखरखाव की जिम्मेदारी संभाल रही है.

क्या कहते हैं पीआरओ

छपरा जंक्शन और छपरा कचहरी स्टेशन को ग्रीन एनर्जी से जोड़ना रेलवे के लिए एक बड़ा कदम है. इससे स्टेशन की ऊर्जा जरूरतें सौर ऊर्जा से पूरी होंगी, जिससे रेलवे के संचालन में ज्यादा स्थिरता और ऊर्जा कुशलता आयेगी. यात्रियों को इस परियोजना से कई फायदे मिलेंगे, स्टेशनों पर बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित होगी, जिससे रात में भी पर्याप्त रोशनी रहेगी.

अशोक कुमार, पीआरओ, पूर्वोत्तर रेलवे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है