36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

छपरा में सालों से चल रहे देह व्यापार पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले

बिहार के छपरा में सालों से चल रहे देह व्यापार के धंधे पर ग्रामीणों का गुस्सा फूटा तो उन्होंने धंधेबाजों की पिटाई कर दी. इस मामले में पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी की जा चुकी है.

छपरा जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर बेलतर के पास देह व्यापार के धंधा में संलिप्त तीन लोगों की आक्रोशित ग्रामीणों ने पिटाई कर दी. बताया जा रहा है की यहां सालों से देह व्यापार का धंधा चल रहा था. मामले में भगवान बाजार पुलिस ने रविवार को धंधे में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार किया और ग्रामीणों द्वारा सोमवार को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.

कई सालों से देह व्यापार का धंधा

देह व्यापार के इस मामले में बेलतर निवासी नरेंद्र कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि मोहल्ले के कुछ लोगों द्वारा अपने मकान में कई सालों से देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था. इसी दौरान रविवार को जब एक महिला व नगर थाना के साहेबगंज निवासी ईशांत रस्तोगी वहां पहुंचे तो मोहल्ले के लोगों ने उनका विरोध किया और सब कुछ बंद करने को कहा.

स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना

मोहल्ले वालों के विरोध करने पर धंधा करने वाले लोगों द्वारा गाली-गलौज कर कहा गया कि हमारा घर है और हमारी जो मर्जी होगी हम वही करेंगे. इसी क्रम में कथित रूप से सेक्स रैकेट चलाने वालों से मोहल्ले वासियों का झगड़ा बढ़ गया और गाली गलौज होने लगी. जिसके बाद मोहल्ले के लोगों द्वारा इसकी सूचना भगवान बाजार थाने को दी गई.

पुलिस ने युवक युवती को किया गिरफ्तार

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे भगवान बाजार थाना के एएसआइ मेराज खान व थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने स्थिति का जायजा लिया और आपत्तिजनक स्थिति में वहां से दोनों युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया. वही मोहल्ले वासियों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर उन लोगों को जेल भेज दिया गया. देर शाम तक सदर डीएसपी मुनेश्वर प्रसाद सिंह ने भी भगवान बाजार थाने पहुंच कर गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की.

Also Read: लालू और तेजस्वी को जगदानंद सिंह पर ही भरोसा, RJD प्रदेशाध्यक्ष के रूप में लगातार दूसरी बार होगी ताजपोशी
पुलिस कर रही छानबीन

मारपीट के बाद से इलाके का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. पुलिस ने लोगों से क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की है. पुलिस ने इसके लिए फ्लैग मार्च भी किया. मारपीट में कई लोग घायल भी हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें