सारण जिले के नगरा ओपी क्षेत्र के अफौर तुरहा टोली गांव में गुरुवार की देर रात नशे की हालत में पिता ने अपने सोये हुए पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली की आवाज पर आस-पास के लोग मौके पर जुट गये. घटना के बाद आनन-फानन में 25 वर्षीय घायल सोनू साह को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा ले जाया गया जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलने पर नगरा ओपी के थाना अध्यक्ष शिवनाथ राम दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू की. शुक्रवार की सुबह हत्या के आरोपित पिता 50 वर्षीय नागेंद्र साह को पुलिस ने शनिचरा बाबा मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से कट्टे के साथ तीन कारतूस भी बरामद किये गये हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि नागेंद्र साह पिछले कुछ दिनों से घर से अलग होकर पास की एक झोंपड़ी में रह रहा था. आये दिन वह घर आकर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट व बदसलूकी करता था.
कुछ माह पूर्व पत्नी पर भी किया था हमला
परिजनों के अनुसार नागेंद्र साह हमेशा शराब के नशे में डूबा हुआ रहता और विवाद करता रहता था. वह अपनी पत्नी राधा देवी से कहता था कि वह अपने सभी बच्चों को छोड़ कर उसके साथ रहे. वहीं, मृतक के भाई और बहन ने बताया कि पिछले साल दिसंबर में उनके पिता ने किसी बात को लेकर ईंट से प्रहार कर उनकी मां को जख्मी कर दिया था. इसके बाद उसे पड़ोस के लोगों ने इलाज के लिए नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था. उसके बाद गांव में पंचायत हुई थी, जहां पंच प्रतिनिधियों ने मामले को शांत कराया था.