29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सारण में घूसखोर सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, 50 हजार घूस लेते निगरानी ने रंगेहाथ पकड़ा

जिले के मढ़ौरा थाने में कार्यरत एसआइ प्रभाकर भारती को निगरानी विभाग ने 50 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी गुरुवार की देर शाम एसआइ के मढ़ौरा स्थित आवास से हुई. निगरानी टीम ने घूस के रूप में ली जा रही रकम के साथ एक्सयूवी गाड़ी के पार्ट्स को भी आवास से बरामद किया है.

मढ़ौरा (सारण). जिले के मढ़ौरा थाने में कार्यरत एसआइ प्रभाकर भारती को निगरानी विभाग ने 50 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी गुरुवार की देर शाम एसआइ के मढ़ौरा स्थित आवास से हुई. निगरानी टीम ने घूस के रूप में ली जा रही रकम के साथ एक्सयूवी गाड़ी के पार्ट्स को भी आवास से बरामद किया है.

एक पक्षीय कार्य करने का आरोप

निगरानी टीम एसआइ को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए पटना ले गयी है. बताया जा रहा है कि मढ़ौरा थाना क्षेत्र के ही दो पक्षों के बीच हुए विवाद के मामले की जांच एसआइ कर रहे थे. गुरुवार को भी एसआइ मढ़ौरा के जगदीशपुर में उक्त विवाद की जांच के लिए पहुंचे थे. इस विवाद में शामिल एक पक्ष पहले भी एसआइ पर एक पक्षीय कार्य करने का आरोप लगा चुका है.

निगरानी की टीम ने एसआइ के आवास पर छापेमारी की

बताया जा रहा है कि उक्त मामले की जांच के बाद शाम चार बजे एसआइ अपने आवास पर बैठे थे. इसी दौरान निगरानी की टीम ने एसआइ के आवास पर छापेमारी की. हालांकि मढ़ौरा के डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने इस संदर्भ में कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया है.

एक सप्ताह पूर्व भी हुई थी निगरानी की कार्रवाई 

एक सप्ताह पूर्णिया में एक घूसखोर दरोगा को घूस लेते निगरानी की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया. बायसी थाना के एसआई प्रणय मरांडी को 35000 घूस लेते निगरानी की टीम ने धर दबोचा. निगरानी के डीएसपी अरुण पासवान ने कहा कि फरियादी पैतुर रहमान ने निगरानी थाना में शिकायत की थी कि उनसे पॉक्सो एक्ट में नाम हटाने के एवज में दारोगा प्रणय मरांडी द्वारा घुस मांगा जा रहा है.

दरोगा प्रणय मरांडी को 35000 घूस लेते किया था गिरफ्तार 

निगरानी की टीम द्वारा इसकी जांच की गई. जांच के उपरांत आज बायसी में एक चाय की दुकान पर दरोगा प्रणय मरांडी को 35000 घूस लेते हुए निगरानी की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पटना से आयी निगरानी की टीम में मुख्य रूप से डीएसपी अरुण पासवान, अरुणोदय पांडे समेत 10 लोगों की टीम पूर्णिया के बायसी पहुंची और वहां आज सुबह घूसखोर दरोगा प्रणय मरांडी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें