कुख्यात अपराधी चंदन गिरफ्तार, भेजा गया जेल

छपरा(सारण) : शहर के बड़ा तेलपा मुहल्ले मे छापेमारी कर पुलिस ने कुख्यात अपराधी चंदन कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार के नेतृत्व में की गयी. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि एक पखवारा पहले रौजा पोखरा के पास कटहरीबाग मुहल्ले के एक व्यक्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2016 7:19 AM
छपरा(सारण) : शहर के बड़ा तेलपा मुहल्ले मे छापेमारी कर पुलिस ने कुख्यात अपराधी चंदन कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार के नेतृत्व में की गयी.
नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि एक पखवारा पहले रौजा पोखरा के पास कटहरीबाग मुहल्ले के एक व्यक्ति की बाइक लूट ली गयी थी. लूट की घटना के दो घंटे अंदर ही बाइक को बरामद कर लिया गया था तथा इस मामले में मुन्ना सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, जबकि चंदन कुमार सिंह भागने में कामयाब हो गया था.
उसके खिलाफ कई अन्य मामले भी लंबित है. पिछले दिनों शहर के मौना चौक के पास बालू व्यवसायी से हुए पांच लाख रुपये लूट मामले में भी चंदन के संलिप्त होने की बात सामने आयी है. इस बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही है. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि मुन्ना सिंह तथा चंदन का मुख्य धंधा बाइक लूट, चेन स्नेचिंग व लूटपाट करना है.
जानलेवा हमले का आरोपित गिरफ्तार : नगर थाना क्षेत्र के दहियावां नगीना सिंह कॉलोनी निवासी अनिल शर्मा को पुलिस ने गुरुवार की रात गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ नगर थाने में जानलेवा हमला करने के आरोप में मामला दर्ज है. वह करीब एक वर्ष से फरार चल रहा था.