छपरा (कोर्ट) : विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में गुरुवार को नगरपालिका चौक स्थित शुलभ शौचालय परिसर में विश्व शौचालय दिवस मनाया गया. इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने शौचालय के उपयोग पर विशेष बल देते हुए कहा कि प्रत्येक घर में शौचालय का होना बहुत जरूरी है.
वक्ताओं ने कहा कि जो व्यक्ति खुले में शौच करते हैं, वे खुद तो बीमारी के शिकार होते ही हैं, वहीं दूसरे भी इससे वंचित नहीं रह पाते हैं. प्रत्येक घर में शौचालय बनवाने पर बल देते हुए कहा कि यदि घर से बाहर जाते हैं, तो वहां नजदीक के शुलभ शौचालय में ही शौच करें. वक्ताओं ने इस संदर्भ में सुलभ शौचालय की स्थापना और इसके सफल संचालन के लिए सुलभ इंटरनेशनल तथा इसके द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यो की प्रशंसा की.
छपरा में चल रहे सुलभ शौचालय के बेहतर संचालन के लिए प्रभारी विपिन कुमार सिंह और सहायक प्रभारी भास्कर किशोर को सबों ने धन्यवाद दिया. इस अवसर पर उपस्थित रहनेवालों में शशि गुप्ता, पार्षद विक्रम सिंह, लालझरी देवी, खुर्शीद आलम, लालदेव राय, हरेराम साह, शिवबली प्रसाद और सुजीत कुमार मोर आदि थे.