छह फूसनुमा घर जल कर राख
तरैया : थाना क्षेत्र के भलुआ शंकरडीह गांव में दीपावली की रात फूसनुमा घर में आग लगने से आधा दर्जन घर जलने की सूचना है. वहीं, प्रशासन ने दो घरों के जलने की पुष्टि की है, जिसमें चंद्रिका राय, धूमन राय, अवधेश राय, भोला राय, ललन राय एवं विजय राय के फूसनुमा घर जल कर राख हो गये. सूचना पाकर सीओ कुमार राजेंद्र प्रसाद, बीडीओ राकेश कुमार सिंह, राजस्व कर्मचारी अजीत पांडेय ने पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया तथा दो पीड़ित परिवारों को 58-58 सौ नकद एवं एक-एक क्विंटल अनाज प्रदान किया गया.