छपरा (सदर) : आगामी 22 से 26 नवंबर तक चलनेवाले पोलियोरोधी अभियान की तैयारियों के मद्देनजर डीएम दीपक आनंद ने गुरुवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि पोलियोरोधी अभियान में किसी भी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी.
इस अवसर पर एसीएमओ डॉ अमरेंद्र कुमार ने बताया कि घर-घर पोलियोरोधी टीकाकरण के लिए जिले में 1426 टीमें बनायी गयी हैं. ये घर-घर जाकर पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियोरोधी टीका देंगे.किसी प्रकार की छुट्टी नहीं होगी स्वीकारडीएम दीपक आनंद ने समीक्षा के दौरान अनुपस्थित मढ़ौरा, पानापुर तथा लहलादपुर की चिकित्सा पदाधिकारी का वेतन रोकने का आदेश दिया.वहीं,
छपरा सदर तथा सोनपुर के सीडीपीओ की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए जवाब-तलब करने का निर्देश दिया. इस दौरान डीएम ने कहा कि प्रशिक्षण कार्य में लगीं सेविका/सहायिका, आशा व अन्य कर्मियों को इस दौरान किसी भी प्रकार की छुट्टी स्वीकार नहीं होगी. यदि कोई भी इस दौरान ड्यूटी से अनुपस्थित होगा, तो उसे चयनमुक्त किया जायेगा. बैठक में विभिन्न प्रखंडों के चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.