किसके सिर ताज, निर्णय आजकड़ी सुरक्षा व्यवस्स्था के बीच होगी मतों की गिनतीकेंद्र के अंदर से बाहर तक रहेंगे अर्धसैनिक बल के जवान तैनातमतगणना अभिकर्ताओं से लेकर डीएम तक की होगी जांचमोबाइल व किसी तरह के इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण ले जाने पर पूरी तरह पाबंदीसंवाददाता, छपरा (सारण)इंतजार की घड़ियां अब खत्म हुईं. अब कुछ घंटों बाद ही प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा खुल जायेगा. लोकनायक जयप्रकाश नारायण प्रौद्योगिकी संस्थान के परिसर में आठ नवंबर को जिले के 10 विधानसभा क्षेत्र के लिए मतों की गिनती शुरू हो जायेगी. मतगणना के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंधक रहेंगे. इसको लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी की गयी है. केंद्र के बाहर से लेकर अंदर तक अर्धसैनिक बलों, बीएमपी व बिहार पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. मगणना केंद्र में प्रवेश के दौरान मतगणना अभिकर्ताओं को कड़ी जांच से होकर गुजरना पड़ेगा. मोबाइल समेत सभी तरह के इलेक्ट्रॉनिक्स यंत्र लेकर जाने पर पूरी तरह रोक रहेगी. क्या है निर्देशÀमतगणना केंद्र के पास लागू रहेगी धारा 144Àपरिणाम घोषणा के बाद जुलूस व नारेबाजी पर रोकÀमतगणना केंद्र में प्रवेश के लिए प्राधिकार पत्र साथ में रखना अनिवार्यÀसुबह 5.00 बजे सभी मतगणना कर्मियों को उपस्थित होने का निर्देशÀशहर के सभी चौक-चौराहों पर पुलिस बलों की रहेगी तैनाती Àमतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल लेकर जाने पर रहेगी रोक Àमतगणनाकर्मियों, पदाधिकारियों तथा मतगणना अभिकर्ताओं की सुविधाओं के मद्देनजर चार स्थानों पर वाहन पार्किंग की है व्यवस्थाÀशहर से मतगणना केंद्र की ओर जानेवाली सड़क पर लगातार पेट्रोलिंग करेगी पुलिसÀजिले के सभी थाने की पुलिस को किया गया है एलर्टÀजुलूस निकालनेवालों पर रहेगी पुलिस प्रशासन की पैनी नजरखास बातेंÀमतगणना कार्य में लगाये जायेंगे 600 मतगणनाकर्मीÀ10 विधानसभा क्षेत्रों की एक साथ शुरू होगी मतगणनाÀसबसे अधिक बनियापुर विस क्षेत्र में 20 राउंड की होगी मतगणना Àसबसे कम परसा, मढ़ौरा, अमनौर विस क्षेत्र में 17 राउंड में होगी मतगणनाÀसुबह आठ बजे से शुरू होगी मतों की गिनतीÀमतगणना केंद्र में प्रवेश के लिए सुबह सात बजे प्रत्याशियों-मतगणना अभिकर्ताओं को पहुंचना अनिवार्यÀमतगणना कर्मियों को केंद्र पर पहुंचने के लिए एकता भवन तथा दारोगा राय चौक से रिंग बस सर्विस सुबह 4.30 बजे चलायी जायेंगी. Àकई स्तरों की होगी मतगणना केंद्र की सुरक्षा व्यवस्थाडीएम-एसपी ने लिया जायजामतगणना केंद्र का डीएम दीपक आनंद तथा एसपी सत्यवीर सिंह ने शनिवार की संध्या निरीक्षण किया और मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया. सभी विधानसभा क्षेत्र वार तैयारियों की डीएम-एसपी ने समीक्षा की. उन्होंने व्यवस्था को पूर्णत: चुस्त-दुरुस्त करने के लिए हरसंभव प्रबंध करने का निर्देश दिया. क्या कहते हैं अधिकारीमतगणना के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे. इसके लिए सभी आवश्यक प्रबंधक कर लिया गया है. सभी पुलिस पदाधिकारियों को सुरक्षा कार्यों के संबंध में दिशा-निर्देश दे दिया गया है. केंद्र के बाहर और अंदर सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे. सत्यवीर सिंह, एसपी, सारण
BREAKING NEWS
किसके सिर ताज, नर्णिय आज
किसके सिर ताज, निर्णय आजकड़ी सुरक्षा व्यवस्स्था के बीच होगी मतों की गिनतीकेंद्र के अंदर से बाहर तक रहेंगे अर्धसैनिक बल के जवान तैनातमतगणना अभिकर्ताओं से लेकर डीएम तक की होगी जांचमोबाइल व किसी तरह के इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण ले जाने पर पूरी तरह पाबंदीसंवाददाता, छपरा (सारण)इंतजार की घड़ियां अब खत्म हुईं. अब कुछ घंटों बाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement