दिघवारा : सोनपुर-छपरा रेलखंड के दिघवारा स्टेशन पर बुधवार को सोनपुर रेलमंडल के सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार के निर्देश पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इसका नेतृत्व स्क्वायड प्रभारी शिवजी पासवान ने किया. जांच टीम में शामिल टीटीइ ने अप व डाउन दिशाओं के एक दर्जन से अधिक ट्रेनों में छापेमारी कर यात्रियों के टिकट की जांच की.
इस अभियान के कारण बेटिकट यात्रियों में हड़कंप देखा गया. टीम में शामिल टीटीइ ने कई ट्रेनों की जांच की. अहले सुबह से स्टेशन पर पहुंचे टिकट निरीक्षक दल के सदस्यों ने अप दिशा की लिच्छवी, आम्रपाली, मौर्य एक्सप्रेस के साथ डाउन दिशा की बलिया-सियालदह एक्सप्रेस समेत कई पैसेंजर ट्रेनों में टिकटों की जांच की. टिकट चेकिंग अभियान में लगभग 107 बेटिकट यात्री पकड़े गये.
इन लोगों को मौके पर से ही जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया गया. बेटिकट यात्रियों से जुर्माने के तौर पर लगभग 24 हजार रुपये के राजस्व की वसूली हुई. जांच टीम में दर्जनों टीटीइ व आरपीएफ के दर्जनों जवान शामिल थे.