बस की ठोकर से छात्रा की मौत परीक्षा देकर लौट रही थी लोगों ने पीछा कर बस व चालक को पकड़ाफोटो 4 जलालपुर: जाम कर रहे लोगों को समझाती पुलिसजलालपुर. थाना क्षेत्र के छपरा से मलमलिया जानेवाले एनएच 101 मुख्य सड़क पर बस की ठोकर से एक युवती की मौत हो गयी. मृतका मुख्य सड़क के किनारे बसे गांव हरपुर के सत्यदेव राम की 19 वर्षीय पुत्री सीमा बतायी जाती है, जो बालिका उच्च विद्यालय, जलालपुर से परीक्षा देकर घर वापस जा रही थी. उसे घर के सामने ही तीव्र गति से जा रही एक बस ने अपनी चपेट में ले लिया. इस कारण साइकिल बस के बरनट में फंस गयी और युवती की गंभीर चोट लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, बसचालक भागने के चक्कर में आधा किलोमीटर बस के बरनट में फंसी हुई साइकिल को घसीटती हुई लेकर चला गया. लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बस का पीछा कर चालक सहित बस को घेर लिया, जिससे चालक पकड़ा गया. मृतका के परिजनों ने बताया कि उसकी शादी तय हो चुकी थी. 2015 के नवंबर में 22 को तिलक एवं 26 तारीख को विवाह था. वहीं, घटना की सूचना पाते ही जलालपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने अपने दल-बल के साथ पहुंचकर घटना की जानकारी ली और सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया. मामले की प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज करायी गयी है.
BREAKING NEWS
बस की ठोकर से छात्रा की मौत
बस की ठोकर से छात्रा की मौत परीक्षा देकर लौट रही थी लोगों ने पीछा कर बस व चालक को पकड़ाफोटो 4 जलालपुर: जाम कर रहे लोगों को समझाती पुलिसजलालपुर. थाना क्षेत्र के छपरा से मलमलिया जानेवाले एनएच 101 मुख्य सड़क पर बस की ठोकर से एक युवती की मौत हो गयी. मृतका मुख्य सड़क […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement