10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तरैया में फर्स्ट वोटरों ने दिखाया दम

तरैया : विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए तरैया में आदर्श मतदान केंद्र संख्या 202, 203, 204 एवं 205 में वोटरों की सुबह से ही लंबी कतारें लग गयीं. उक्त चारों मतदान केंद्रों को माॅडल बूथ बनाया गया था. इस मतदान केंद्र पर फर्स्ट वोटर में युवक एवं युवतियां लाइन में खड़े होकर अपनी […]

तरैया : विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए तरैया में आदर्श मतदान केंद्र संख्या 202, 203, 204 एवं 205 में वोटरों की सुबह से ही लंबी कतारें लग गयीं. उक्त चारों मतदान केंद्रों को माॅडल बूथ बनाया गया था.

इस मतदान केंद्र पर फर्स्ट वोटर में युवक एवं युवतियां लाइन में खड़े होकर अपनी बारी आने का अंतजार कर रहे थे ताकि उन्हेें पहली बार मतदान करने का मौका मिला. फर्स्ट वोटर को प्रशस्ति पत्र कम पड़ जाने के कारण बहुत से फर्स्ट वोटर प्रशस्ति पत्र से वंचित रह गये. वंचित वोटरों में प्रशासन की इस व्यवस्था के प्रति आक्रोश देखा गया.

तरैया के फर्स्ट वोटर विक्की खान पहली बार वोट देकर काफी प्रसन्न मुद्रा में बाहर निकले. उन्होने कहा कि पहली बार वोट दिया और प्रशस्ति पत्र मिलने की खुशी है कि वोट देने का अधिकार मिल गया है.

तरैया के गलिमापुर बूथ नं0 173 पर आलिशा परवीन पहली बार वोट देकर निकलीं. वह काफी खुश थीं वोट देने के बाद.
इसी तरह तरैया के बगही बूथ नं0 169 पर पुनम कुमारी, सरोज कुमारी, सुमित्रा देवी, सरिता कुमारी प्रियंका कुमारी ने पहली बार वोट दिया. सभी युवतियों ने कहा कि वोट देने के बाद काफी खुशी है लेकिन प्रशस्ति पत्र
नहीं मिला, यह प्रशासन की कैसी व्यवस्था है.
तरैया विधानसभा क्षेत्र के बूथ नं. 238, 1285, 186, 200, 18, 36, 83, 61, 70 की इवीएम बदली गयी. तरैया के सीओ सह उड़नदस्ता दल के प्रभारी कुमार राजेंद्र ने जानकारी दी.
तरैया के मॉडल बूथ नं. 202, 203, 204 एवं 205 पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था थी, जहां सुबह से ही भीड़ थी.
तरैया के बूथ नं. 201 मध्य विद्यालय, तरैया पर 123 वर्षीय महिला लाखपति कुवर को वोट देने ले जाते परिजन.
तरैया में वोट देने के बाद चिह्न दरसाते भाजपा प्रत्याशि जनक सिंह ने कहा कि बूथ नं. 112, 113 चकहन बूथ सं. बीजेपी के पोलिंग एजेंट को भगा दिया. इसकी शिकायत प्रत्याशी श्री सिंह ने डीएम से की.
वहीं, राजग प्रत्याशी मुंद्रिका राय ने आरोप लगाया है कि सतजोड़ा बूथ नं. 10 एवं चुनाव चिह्न ईवीएम पर अंकित फोटो एंव चुनाव चिह्न को स्याही लगा कर ढंक दिया गया था, जिसकी डीएम से शिकायत की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें