14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकमा विधानसभा क्षेत्र

एकमा विधानसभा क्षेत्र प्रेक्षक से लेकर आरओ तक लेते रहे जायजाएकमा. विधानसभा क्षेत्र का चुनाव पूर्णत: शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व विवाद रहित रहा. शुरुआती क्षणों में इवीएम की गड़बड़ी की सूचना आने से अफरातफरी मची, मगर तत्काल उसे दुरुस्त कर लिये जाने या इवीएम बदल कर मतदान शुरू करा लिये जाने के बाद हालात सामान्य हो […]

एकमा विधानसभा क्षेत्र प्रेक्षक से लेकर आरओ तक लेते रहे जायजाएकमा. विधानसभा क्षेत्र का चुनाव पूर्णत: शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व विवाद रहित रहा. शुरुआती क्षणों में इवीएम की गड़बड़ी की सूचना आने से अफरातफरी मची, मगर तत्काल उसे दुरुस्त कर लिये जाने या इवीएम बदल कर मतदान शुरू करा लिये जाने के बाद हालात सामान्य हो गये. बूथ संख्या 23, 43,46, 151, 54, 109, 42, 92, 209, 251, 145,103 एवं 100 से इवीएम खराब होने या तकनीकी गड़बड़ी के कारण मतदान बाधित होने की सूचना आयी. परंतु आरओ संतोष कुमार, बीडीओ अखिलेश कुमार एवं सीओ पूनम कुमारी के त्वरित कार्रवाई पर पुन: मतदान शुरू कराया गया. बूथ संख्या 195 पर परदानशीं महिलाओं की पहचान को लेकर विवाद हुआ, परंतु अधिकारियों के समझाने पर हालात नाॅर्मल हो गये. सामान्य प्रेक्षक एसएस गुलेटिया ने जहां क्षेत्र के प्रत्येक बूथ का भ्रमण कर जायजा लिया. वहीं, सेक्टर अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी पूरे दिन दौरा करते रहे. मतदान के दौरान हंगामे के आरोप में रसूलपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें तरांव के अजीत कुमार पांडेय, रसूलपुर के रंजीत कुमार व इटहरी के चंदन कुमार शामिल हैं. मेरे वोट देने से अच्छी सरकार बनेगी, जो विकास कर सके बच्चों की खुशहाली, अमन-चैन व तरक्की के लिए मैंने वोट किया है. गांव की सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं मयस्सर हो एवं रोजगार के अवसर प्राप्त हो, इसके लिए मेरा वोट कारगर साबित हो. देवरातो कुंवरबुजुर्ग वोटरफर्स्ट वोटरसमय-7.15बूथ नंबर-120मैने सोचा कि पहले वोट डाल कर निवृत्त हो जाऊं ताकि घर के अन्य लोगों को नाश्ता, पानी करा कर वोट डालने के लिए भेज सकूं. वोट सुरक्षा, शांति व तरक्की के लिए जरूरी है. इसलिए मैंने कार्य पर वोट को प्राथमिकता दी. बाद में भीड़ से बचने के लिए भी पहले वोट डालने पहुंची. बूथों के अंदर व बाहर की झलकियांमहिलाओं में दिखा उत्साहक्षेत्र के लगभग सभी बूथों पर महिलाओं की कतार पुरुषों से लंबी थी. उसके कई दृष्टिकोण के अर्थ हो सकते हैं. आधी आबादी में जोश का माहौल अलग ही कहानी कह रहा था. बच्चों के साथ महिलाएं अपनी पारी का इंतजार बड़े ही संयम से करती दिखीं. नयी दुल्हनें भी रहीं आगेबूथों पर जाने व वोट डालने का उत्साह नयी नवेली दुल्हनों व युवतियों में खासा दिखा. घर के लोगों के साथ या फिर औरतों के झुंड में काफी संख्या में पहले पहर में ही उनकी तादाद बूथों की ओर आती दिखी. कार्यकर्ता रहे उपस्थितबूथों के बाहर पेड़ के नीचे या किसी के मकान के ओसारे में बूथ लिस्ट के साथ उम्मीदवारों के समर्थित कार्यकर्ता लोगों को उनकी परचियां देते या वोट डालने जाने के लिए प्रेरित करते दिखे. ऐसे लोगों में उत्साह व उत्सव का माहौल था. सुरक्षा प्रबंध से रहा संतोषबूथों पर सुरक्षा ले तैनात सुरक्षाकर्मियों की उपस्थिति व बुनियादी सुविधाओं यथा पानी, बिजली के प्रबंध से वोटरों में संतोष का भाव देखा गया. सुरक्षाकर्मी भी बिना जरूरत डालने व धमकाने की बजाये लोगों की मदद करते दिखे. दिलचस्प खबरें: वास्तविक रूप से मना उत्सवचुनाव आयोग के निर्देश एवं जिला प्रशासन के प्रयास पर चुनाव को उत्सव के रूप में मनाने का प्रयास चरितार्थ होते उस समय दिखा, जब गांवों से निकल कर झुंड में गीत गाती हुईं महिलाएं अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बूथों की ओर जाती दिखीं. ऐसा महसूस हुआ, जैसे कोई त्योहार या उत्सव मनाया जा रहा हो. झुंड में नयी नवेली दुल्हनें घूंघट निकाले अपने बुजुर्गों का साथ देती दिखीं. आधी आबादी के उत्साह ने चुनाव माहौल को बिल्कुल बदल डाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें