चुनाव को लेकर चौकस रहा स्वास्थ्य महकमा सभी प्रखंडों में एंबुलेंस के साथ तैयार रही मेडिकल टीमसंवाददाता, छपरा (सारण)…और सुबह में आठ बजे ही सिविल सर्जन डॉ निर्मल कुमार तथा उपाधीक्षक डॉ शंभुनाथ सिंह सदर अस्पताल पहुंच गये और सबसे पहले आपातकालीन में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया. सभी चिकित्साकर्मियों को व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया. सिविल सर्जन तथा उपाधीक्षक ने सबसे पहले मतदान किया. फिर अस्पताल पहुंच गये. दोनों अधिकारियों के आने के पहले ही डॉ एमपी सिंह, डॉ शालिग्राम विश्वकर्मा, डॉ दीपक कुमार, डॉ चंदेश्वर सिंह, डॉ एसएस प्रसाद, डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह, डॉ एचएन प्रसाद समेत अन्य चिकित्साकर्मी पहुंच गये थे. तत्पर रहे चिकित्साकर्मी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे जिले में चिकित्साकर्मी तत्पर रहे. एंबुलेंस के साथ चिकित्साकर्मी तैयार रहे. सदर अस्पताल, रेफरल अस्पतालों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीम को तैयार रखा गया था. सदर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में डॉ एचएन प्रसाद सुबह आठ बजे से ड्यूटी पर मुस्तैद रहे. वहीं आउट डोर को भी खुला रखा गया. इमरजेंसी में रही भीड़सदर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में अन्य दिनों की तुलना में मरीजों की भीड़ अधिक रही. इसकी वजह प्राइवेट नर्सिंग होम एवं अस्पतालों का बंद रहना है. गंभीर रूप से बीमार मरीजों का सहारा सदर अस्पताल का आपातकालीन कक्ष बना. मरीजों की सुविधा के लिए दवा वितरण काउंटर भी खुला रहा. दवा का भी वितरण किया गया. क्या कहते हैं अधिकारीचुनाव के दौरान आमजनों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक उपाय किये गये हैं और प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक आपातकालीन कक्ष में व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है. सभी जीवनरक्षक दवाओं का भी प्रबंध किया गया है. किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति से निबटने के लिए विभाग पूरी तरह तैयार है. डॉ निर्मल कुमारसिविल सर्जन, सारणखास बातें सभी मतदान दल को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया गया है सभी मतदान दलों के पास प्राथमिक उपचार किट उपलब्ध कराया गया है पूरे जिले के सभी अस्पतालों में आपातकालीन सेवा के अतिरिक्त भी उपचार का प्रबंध किया गया है प्राथमिक, अतिरिक्त प्राथमिक, रेफरल, अनुमंडलीय अस्पतालों में मेडिकल टीम को एंबुलेंस के साथ तैयार रखा गया
BREAKING NEWS
चुनाव को लेकर चौकस रहा स्वास्थ्य महकमा
चुनाव को लेकर चौकस रहा स्वास्थ्य महकमा सभी प्रखंडों में एंबुलेंस के साथ तैयार रही मेडिकल टीमसंवाददाता, छपरा (सारण)…और सुबह में आठ बजे ही सिविल सर्जन डॉ निर्मल कुमार तथा उपाधीक्षक डॉ शंभुनाथ सिंह सदर अस्पताल पहुंच गये और सबसे पहले आपातकालीन में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया. सभी चिकित्साकर्मियों को व्यवस्था दुरुस्त करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement