13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद रहा शीतलपुर बाजार, सड़क पर आगजनी

दिघवारा : थाना क्षेत्र के शीतलपुर बाजार निवासी व अपहृत अभय राय की हत्या के बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने सोमवार को हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर जम कर नारेबाजी की एवं लगभग चार घंटे तक छपरा-पटना मुख्य सड़क समेत शीतलपुर-परसा सड़क मार्ग को पूर्णत: जाम रखा. वहीं, विरोध में शीतलपुर […]

दिघवारा : थाना क्षेत्र के शीतलपुर बाजार निवासी व अपहृत अभय राय की हत्या के बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने सोमवार को हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर जम कर नारेबाजी की एवं लगभग चार घंटे तक छपरा-पटना मुख्य सड़क समेत शीतलपुर-परसा सड़क मार्ग को पूर्णत: जाम रखा. वहीं,

विरोध में शीतलपुर की सभी दुकानें बंद रहीं. युवक की निर्मम ढंग से की गयी हत्या के बाद उत्पन्न तनाव के बीच परिजनों व ग्रामीणों ने रविवार की देर रात्रि लगभग तीन घंटों तक एनएच जाम रखा. फिर सोमवार की सुबह सड़क पर उतरते हुए कई स्थानों पर आगजनी की. सड़क पर उतरे आक्रोशित लोगों ने प्रशासन विरोधी नारे लगाते हुए हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की. परिजनों का कहना था कि जब तक पुलिस हत्यारों का पता नहीं लगाती है,

तब तक सड़क जाम रहेगा. उधर, जाम की सूचना मिलने के बाद दरियापुर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने जामस्थल पर जाकर आक्रोशित लोगों को मनाने का हर संभव प्रयास किया. मगर लोग नहीं माने. बाद में लगभग 10 बजे सोनपुर एसडीओ मदन कुमार व एसडीपीओ मो. अली अंसारी दल बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे एवं हत्या में संलिप्त अपराधियों को तीन दिनों के अंदर गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया,

तब जाकर चार घंटे बाद वाहनों का परिचालन शुरू हो सका एवं बाजार की दुकानें खुल सकीं. एसपी ने किया घटनास्थल का दौराघटना के बाद एसपी सत्यवीर सिंह रविवार की रात्रि लगभग 11 बजे मृतक के घर पहुंचे परिजनों को आश्वासन देने के बाद पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये. एफएसएल व डॉग स्क्वायड ने लिया घटनास्थल का जायजा पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए कई तरीकों की मदद ले रही है. छापेमारी दल का गठन किया गया है,

जिसमें कई थानों के थानाध्यक्ष शामिल हैं. वहीं, एफएसएल व डॉग स्कवायड की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर कई नमूने लिये एवं शक के आधर पर पकड़े गये युवकों से भी कई नमूने प्राप्त किये. चार लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत मेंपुलिस ने शक के आधार पर चार युवकों को हिरासत में लिया है, जिनसे गहन पूछताछ की जा रही है. सोमवार को पुलिस ने इन युवकों से कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं. वहीं, सोमवार की अहले सुबह से सड़क जाम होने के कारण चुनाव कर्मियों समेत यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

गड़खा, परसा व सोनपुर, छपरा समेत विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जानेवाले चुनाव कर्मियों को पैदल ही गंतव्यों की ओर जाते देखा गया. क्या है मामलादिघवारा थाना क्षेत्र के शीतलपुर निवासी अभय राय का दशहरे के दिन अज्ञात अपराधियों द्वारा अपहरण कर लिया गया. इसके बाद खोजबीन की गयी, मगर उसका कोई अता-पता नहीं लग सका. वहीं, उसके बड़े भाई अजय राय के बयान पर थाने में अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसी बीच रविवार की शाम दरियापुर के हरदिया चंवर में अभय का टुकड़ों में तीन बोरे में रखा शव मिलने से सनसनी फैल गयी. क्षेत्र के लोग दहशत मेंहत्या के बाद से शीतलपुर के लोग दहशत में हैं एवं हत्या को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है. अधिकतर बुजुर्गों ने कहा कि अपने जीवनकाल में उनलोगों ने किसी भी व्यक्ति कि ऐसी निर्मम हत्या नहीं देखी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें