दिघवारा : थाना क्षेत्र के शीतलपुर बाजार से दशहरा के दिन अपहृत 30 वर्षीय अभय राय का शव रविवार को दरियापुर थाना क्षेत्र के हरदिया चंवर के समीप भुईया बाबा के स्थान के पास तालाब किनारे बोरा में बंद क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद किया गया है. पुलिस का कहना है कि परिजनों ने अंगूठी व कपड़े के आधार पर मृतक की शिनाख्त की है.
उधर, मौत की सूचना मिलते ही शीतलपुर बाजार के आक्रोशित दुकानदारों ने विरोध में दुकानों को बंद रखा. घटना के बाद सोनपुर एसडीपीओ मो. अली अंसारी, दिघवारा थानाध्यक्ष सतीश कुमार समेत दरियापुर, परसा व नयागांव पुलिस घटनास्थल पर कैंप की हुई थी. एसडीपीओ मो. अंसारी ने कहा कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, हत्या का अनुसंधान जारी है. वहीं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.