आरपीएफ ने एक दर्जन अवैध वेंडरों को पकड़ा
छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने अभियान चला कर एक दर्जन अवैध वेंडरों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. प्रभारी निरीक्षक डीके शर्मा के नेतृत्व में स्टेशन परिसर तथा ट्रेनों में अभियान चलाया गया. सभी के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेशी के लिए भेजा जा रहा है. इस आशय की जानकारी प्रभारी निरीक्षक श्री शर्मा ने दी.