9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनडीए की सरकार बनी, तो मढ़ौरा के लौटेंगे अच्छे दिन

एनडीए की सरकार बनी, तो मढ़ौरा के लौटेंगे अच्छे दिन चुनाव सभा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के विकास के लिए अपने विजन की विस्तार से की चर्चा युवाओं के पढ़ाई, परिवार के लिए कमाई व बुजुर्गों के लिए दवाई की होगी समुचित व्यवस्था संवाददाता, मढ़ौरापीएम नरेंद्र मोदी रविवार को मढ़ौरा के चुनाव भाषण में […]

एनडीए की सरकार बनी, तो मढ़ौरा के लौटेंगे अच्छे दिन चुनाव सभा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के विकास के लिए अपने विजन की विस्तार से की चर्चा युवाओं के पढ़ाई, परिवार के लिए कमाई व बुजुर्गों के लिए दवाई की होगी समुचित व्यवस्था संवाददाता, मढ़ौरापीएम नरेंद्र मोदी रविवार को मढ़ौरा के चुनाव भाषण में अपने पूरे रौ में दिखे एवं 37 मिनटों के अपने संबोधन में लालू व नीतीश पर हमला बोलने के साथ-साथ बिहार के विकास के लिए अपने विजन की विस्तारपूर्वक चर्चा की. श्री मोदी ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनने पर बिजली, पानी व सड़क की समुचित व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने कहा कि युवा वर्ग के लिए पढ़ाई, परिवार के लोगों के लिए कमार्इ व बुजुर्गों के लिए दवाई का हरसंभव इंतजाम किया जायेगा. पीएम ने कहा कि प्रदेश में सरकार बनने के बाद औद्योगिक नगरी, मढ़ौरा के अच्छे दिन लौटेंगे. उन्होंने कहा कि मढ़ौरा डीजल लोकोमोटिव का काम शुरू होने की प्रक्रिया आखिर चरण में है. इसे समय सीमा के अंदर पूरा करवाया जायेगा, ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके. उन्होंने जनसमूह को आश्वस्त करते हुए कहा कि मढ़ौरा में फिर से औद्योगिक विकास की रफ्तार तेज होगी. यहां के अच्छे दिन सरकार बनने के बाद ही लौटने शुरू हो जायेंगे. श्री मोदी ने कहा कि सरकार बनते ही कमेटी का गठन देश में औद्योगिक विकास के लिए योजनाएं बनाने पर मंथन शुरू हो जायेगा.रैली रैला नहीं, परिवर्तन के संकल्प का है मेला पीएम मोदी सभा स्थल पर निर्धारित समय 11.20 बजे पहुंच गये एवं सबसे पहले लोगों का अभिवादन किया. फिर विशाल जन समूह देखकर गद्गद हुए. बाद में अपने संबोधन में श्री मोदी ने कहा कि यह रैली या रैला नहीं है, परिवर्तन के संकल्प का मेला है. चारों तरफ नजर आनेवाले लोग परिवर्तन चाह रहे हैं. ऊंची इमारतों व पेड़ों पर बैठे समर्थकों की ओर इशारा करते हुए पीएम ने कहा कि आप वहां से उतर जाएं, वह सुरक्षित जगह नहीं है. अगर कोई गिर गया, तो सबसे ज्यादा पीड़ा मुझे होगी. बिहार के लोग मनायेंगे दो-दो दिवालीपीएम मोदी ने कहा कि बिहार के लोग बदलाव के मूड में हैं एवं आठ नवंबर को एनडीए का सत्ता में आना तय है. इस बार बिहार के लोग दिवाली से पहले भी एक दिवाली मनायेंगे. मतलब बिहारी जनता को दो दिवाली मनाने का मौका मिलेगा. भोजपुरी बोल कर मोदी ने जीता जनसमूह का मन कार्यक्रम की शुरुआत में पीएम ने पहले भारत माता की जयकार की. फिर बाबू जयप्रकाश नारायण, राजेंद्र प्रसाद व भिखारी ठाकुर को नमन किया. फिर पूरे रौ में भोजपुरी बोलते दिखे. उन्होंने कहा कि ‘हम भोजपुरिया माटी पर रउरा लोगन के स्वागत कर तानी, हमरा से जेतना होई ओतना माटी के विकास करब’ ‘गढ़देवी माई के भूमि के नमन कर तानी’. यहां के किसान लोगन के प्रणाम करतानी. पीएम की जुबान से भोजपुरी शब्दों को सुनते ही सभास्थल तालियों व नारों की आवाज से गूंज उठा. पीएम ने फिर बदली आरजेडी की परिभाषा, कहा-राष्ट्रीय जादू टोना दल मढ़ौरा की चुनाव सभा में पीएम मोदी ने आरजेडी व उनके सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर चुटकी लेने का मौका नहीं गंवाया. पूर्व की चुनाव सभा में पीएम ने जहां आरजेडी का मतलब ‘रोजाना जंगलराज का डर’ बताया था, वहीं मढ़ौरा में पीएम ने आरजेडी की परिभाषा बदलते हुए इसका मतलब राष्ट्रीय जादू टोना दल बताया एवं पार्टी के सुप्रीमो को देश का सबसे बड़ा तांत्रिक कहा. मोदीमय हुआ मढ़ौरारविवार को चुनाव सभा को संबोधित करने पहली बार मढ़ौरा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को सुनने व उनके दीदार करने की हसरत के साथ समर्थकों का सैलाब सड़क पर उमड़ पड़ा. सुबह नौ बजे से ही भाषण सुनने के लिए लोगों की भीड़ मैदान में जुटनी शुरू हो गयी थी एवं 10 बजे तक लोगों की लंबी कतारें देखी गयीं. मैदान में प्रवेश कर चुके समर्थकों ने 10 बजे से ही नारे लगाना शुरू किया. हर-हर मोदी व घर-घर मोदी के अलावा अबकी बार भाजपा सरकार जैसे नारों की गूंज कार्यक्रम की समाप्ति तक जारी रही. कार्यक्रम स्थल के चारों ओर समर्थक जान जोखिम में डाल कर भाषण सुनने को तत्पर दिखे. पानी टंकी के अलावे स्कूल की बिल्डिंग, पीपल के पेड़ समेत कई घरों की छतों पर समर्थकों की भीड़ दिखी. चप्पे-चप्पे पर दिखा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम पीएम के कार्यक्रम को लेकर सभा स्थल के आस-पास सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम दिखा. एसपीजी के अलावा विभिन्न अर्धसैनिक बलों के जवानों की प्रतिनियुक्ति से सभास्थल पटा दिखा. मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के आइजी पारसनाथ, डीआइजी अजीत कुमार राय, डीएम दीपक आनंद व एसपी सत्यवीर सिंह समेत कई वरीय प्रशासनिक अधिकारी सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करते नजर आये. सभा स्थल की चारों ओर जवानों की प्रतिनियुक्ति देखी गयी. वहीं, सभा स्थल की दोनों ओर वाहनों के आवागमन पर पूर्णत: रोक लगा दी गयी. सभा स्थल के गेट पर आम समर्थकों को जाने से पहले गहन जांच की गयी. पांच गेटों पर लगे मेटल डिटेक्टरों के सहारे जांच करने के बाद लोगों को सभा स्थल पर जाने की अनुमति मिली. कार्यक्रम स्थल पर जाने के दरम्यान किसी को साथ में कोई सामान नहीं ले जाने दिया गया. पुलिस ने जांच के दरम्यान अमनौर के एक युवक को हिरासत में ले लिया. बूंद-बूंद पानी के लिए तरस गयी भीड़सभा स्थल पर कार्यक्रम के दरम्यान उपस्थित भीड़ में हर कोई चिलचिलाती धूप में बूंद-बूद पानी के लिए तरसता नजर आया. कार्यक्रम का समय 9.30 बजे होने के कारण समय से पहले से ही लोगों की भीड़ मैदान में जुटनी शुरू हो गयी थी, सभा स्थल पर एक-दो पानी की टंकियों का इंतजाम किया गया था, जो पर्याप्त नहीं थे. वहीं, सभा स्थल पर जाने से पहले ही मुख्य द्वार पर सुरक्षाकर्मियों ने पानी का बोतल ले जाने की इजाजत नहीं दी. इस कारण कोई भी पानी का बोतल नहीं ले सका. पीएम के कार्यक्रम के समय में बदलात के साथ ही धूप में लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा, जिस कारण हर किसी की हलक सूखती नजर आयी. बच्चे, बूढ़े व जवान हर किसी को बिना पानी व्याकुल देखा गया. कई महिलाओं ने अपने बच्चोव्की के हलक को तर करने के लिए सुरक्षा बलों के पास मौजूद पानी के बोतलों का सहारा लिया. बूढ़े व जवान भी पानी के बिना बेचैन दिखे. उत्साहित भीड़ ने खूब तोड़ीं कुरसियांसभा स्थल पर समर्थकों के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गयी थी. जैसे-जैसे बैरिकेडिंग में लोग भरते गये. जनसमूह हर-हर मोदी का नारा लगाता दिखा. इसी बीच सुबह 10 बजे के करीब उत्साहित भीड़ ने बैरिकेडिंग के अंदर रखीं कुरसियों को तोड़ना शुरू किया. वहीं, नारेबाजी करती उत्साहित भीड़ बैरिकेडिंग तोड़ने का प्रयास करती नजर आयी. मौके की गंभीरता देख उक्त स्थल पर अर्धसैनिक बल के जवानों को बुलाया गया, फिर भी भीड़ बेकाबू रही. वहीं, सांसद राजीव प्रताप रूडी समेत अन्य नेता माइक से भीड़ को संयमित रहने का आग्रह करते नजर आये. लाख आग्रह के बाद भी सभा स्थल के पास पीपल के पेड़ पर चढ़े समर्थक नहीं उतरे. कई बार पेड़ की डालियां भी टूटीं. हंगामा भी हुआ, मगर हर कोई भाषण सुनने में तल्लीन दिखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें