लूट की घटना में मारे जाने को नहीं पचा पा रहे हैं गुड्डू के परिजन थावे दर्शन के लिए जाने की बात कह कर घर से गया था गुड्डू संवाददाता, बनियापुरगोपालगंज जिले के थावे थाने के केशवपुर में कथित लुटेरा बता ग्रामीणों द्वारा की गयी पिटाई से मृत युवक 18 वर्षीय गुड्डू सिंह का शव जैसे ही उसके पैतृक गांव सोहई पहुंचा पूरे मुहल्ले में कोहराम मच गया. घर के सदस्यों सहित ग्रामीणों को सहज भरोसा नहीं हो रहा था कि एक दिन पूर्व माता के दर्शन की बात बता थावे जानेवाला युवक अब इस दुनिया में नहीं रहा. घटना की सूचना पर गोपालगंज पहुंच शव के साथ आये वृद्ध पिता चितरंजन सिंह को समझ में नहीं आ रहा था कि क्या हो गया. उनके आंखों के आंसू सूख चुके थे. वहीं, जुबान से आवाज नहीं निकल रही थी. मां एवं बहन के चीत्कार से माहौल कारूणिक हो गया था. गुड्डू दो भाई एवं एक अविवाहित बहन में दूसरे नंबर का एवं कमाऊ सदस्य था. उसने एक सूमो गोल्ड वाहन ले रखा था, जिसे भाड़े पर चला जीविकोपार्जन करता था, जिससे परिवार का भरण-पोषण होता था. घटना में ग्रामीणों ने मृत युवक की बाइक को पूर्णत: जला डाला था. स्थानीय लोग इस बात को लेकर हतप्रभ हैं कि जो युवक गांव में किसी से ऊंची आवाज में बात नहीं करता था, वह लूट जैसे जघन्य अपराध में कैसे शामिल हो सकता है. परिजनों एवं घटनास्थल के लोगों में विरोधाभाषथावे थाने में दर्ज प्राथमिकी में भले ही हत्या का कारण लूट की घटना को अंजाम देना बताया गया है, मगर मृतक के बड़े भाई इंद्रजीत सिंह ने बताया कि उसका छोटा भाई अपने दो दोस्तों के साथ थावे मंदिर से दर्शन कर लौट रहा था, तभी केशवपुर में सामने से एक जुलूस आ रहा था, जिसमें शामिल एक युवक बाइक की चपेट में आकर घायल हो गया. उसके बाद लोगों ने बंधक बना पिटाई प्रारंभ की. बंधक बनाये गये युवकों की पहचान होने पर लोगों ने उन्हें जबरदस्त ढंग से पीटा, जिससे दो की मौतघटना स्थल पर ही हो गयी एवं एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है. सूचना पर जैसे ही पुलिस पहुंची जुलूस में शामिल लोगों ने लूट की कहानी गढ़ अपने को बेदाग साबित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी. ग्रामीणों एवं परिजनों का आरोप है कि मृतक न तो अपराधी प्रवृति का था और न ही उस पर कभी कोई मामला दर्ज था. मृतक के चेहरे पर तलवार एवं टांगी के जख्म स्पष्ट दिख रहे थे. मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
लूट की घटना में मारे जाने को नहीं पचा पा रहे हैं गुड्डू के परिजन
लूट की घटना में मारे जाने को नहीं पचा पा रहे हैं गुड्डू के परिजन थावे दर्शन के लिए जाने की बात कह कर घर से गया था गुड्डू संवाददाता, बनियापुरगोपालगंज जिले के थावे थाने के केशवपुर में कथित लुटेरा बता ग्रामीणों द्वारा की गयी पिटाई से मृत युवक 18 वर्षीय गुड्डू सिंह का शव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement