14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू व नीतीश की नाकामी से बदहाल है बिहार

लालू व नीतीश की नाकामी से बदहाल है बिहार लोजपा सांसद चिराग पासवान ने सोनपुर व दिघवारा में कीं चुनाव सभाएंकहा, काबिलियत के अनुसार मिले युवाओं को रोजगार राज्य सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का लगाया आरोपनोट: फोटो सोनपुर से मेल से भेजा गया है.संवाददाता, सोनपुर/दिघवाराबिहार के युवा नाकामयाब हैं एवं बेरोजगारी को लेकर चिंतित […]

लालू व नीतीश की नाकामी से बदहाल है बिहार लोजपा सांसद चिराग पासवान ने सोनपुर व दिघवारा में कीं चुनाव सभाएंकहा, काबिलियत के अनुसार मिले युवाओं को रोजगार राज्य सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का लगाया आरोपनोट: फोटो सोनपुर से मेल से भेजा गया है.संवाददाता, सोनपुर/दिघवाराबिहार के युवा नाकामयाब हैं एवं बेरोजगारी को लेकर चिंतित भी हैं. यही कारण है कि बिहार के लोग रोजगार के लिए दूसरे प्रदेशों में पलायन कर रहे हैं. लालू प्रसाद व नीतीश कुमार ने बिहार के लिए कुछ नहीं किया. इससे प्रदेश बदहाली से गुजर रहा है. उक्त बातें सोनपुर प्रखंड के नयागांव स्थित गोगल सिंह उच्च विद्यालय के खेल मैदान में शनिवार को चुनाव सभा को संबोधित करते हुए लोजपा के सांसद व संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहीं. श्री पासवान ने अपने भाषण में नीतीश व लालू पर जम कर हमला बोला. सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश पर प्रहार करते हुए चिराग ने कहा कि वोट के लिए नीतीश जी ने जितना जातियों को बांटने में ध्यान दिया, अगर उतना ध्यान बिहार के विकास में देेते, तो बिहार की गिनती विकसित राज्यों में होती. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार तानाशाही व्यवहार अपना रही है. शिक्षक और छात्र जब अपनी बात सरकार के समक्ष रखने की कोशिश करते हैं, तो उनलोगों पर लाठियां बरसायी जाती हैं. उन्होंने शिक्षक को भगवान का रूप व विद्यार्थी को देश का भविष्य बताया. श्री पासवान ने कहा कि प्रदेश में अन्य आयोगों की तरह यूथ आयोग बने और युवाओं को काबिलियत के अनुसार रोजगार मिले. महागंठबंधन पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की जनता लालू, नीतीश व कांग्रेस के कार्यों को परख चुकी है एवं बदलाव के मूड में है. लिहाजा, आसन्न विधानसभा चुनाव में परिवर्तन तय है. उन्होंने कहा कि जिस तरह अच्छे व बुरे काम का सीएम पर कोई असर नहीं पड़ता है, ठीक उसी तरह नीतीश जी के नहीं रहने पर भी बिहार पर कोई असर नहीं पड़ेगा. वहीं, कार्यक्रम को प्रत्याशी विनय कुमार सिंह, शैलेंद्र सिंह, मोहन शंकर, प्रो. केबी सिंह आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता लोजपा जिलाध्यक्ष विगन मांझी ने की. संचालन नरेंद्र सिंह ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें