दिघवारा : छपरा-पटना मुख्य सड़क मार्ग पर नयागांव थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार के समीप मंगलवार को एक अनियंत्रित टैंकर ने एक साइकिल चालक को अपनी चपेट में ले लिया. इस कारण कुचलने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
मृतक की पहचान दिघवारा थाना क्षेत्र के कुरैया पंचायत के विशुनपुर गांव निवासी 55 वर्षीय राम श्रेष्ठ राय के रूप में की गयी है. घटना के बाद शव के सड़क पर पड़े रहने के कारण लगभग एक घंटा तक छपरा-पटना मार्ग पर वाहनों का परिचालन आंशिक तौर पर बाधित रहा. मिली जानकारी के मुताबिक, विशुनपुर निवासी श्री राय अपने वाहन से सड़क पार कर रहा था. इसी बीच अनियंत्रित टैंकर ने उसे कुचल दिया. इस कारण उसकी मौत हो गयी.
उधर, अधेड़ की मौत के बाद उसके परिजनों ने नयागांव पहुंच कर सड़क को जाम करने की कोशिश की. मगर, पुलिस की पहल पर परिजनों को समझा-बुझाकर वाहनों का आवागमन को शुरू कर दिया गया. नयागांव थानाध्यक्ष शाहिद हुसैन ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है. वहीं, मृतक के छोटे भाई के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.