महाराजगंज-दरौंदा रेलखंड पर चलने लगी पैसेंजर ट्रेन

मशरक : महाराजगंज-दरौंदा रेलखंड पर दूसरी जोड़ी सवारी गाड़ी का परिचालन भव्य समारोह के दौरान मंगलवार से शुरू हुआ. महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने दुल्हन की तरह सजी सवारी गाड़ी को 12 बजकर 10 मिनट पर झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सांसद सीग्रीवाल ने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 19, 2019 1:03 AM

मशरक : महाराजगंज-दरौंदा रेलखंड पर दूसरी जोड़ी सवारी गाड़ी का परिचालन भव्य समारोह के दौरान मंगलवार से शुरू हुआ. महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने दुल्हन की तरह सजी सवारी गाड़ी को 12 बजकर 10 मिनट पर झंडी दिखाकर रवाना किया.

मौके पर पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सांसद सीग्रीवाल ने कहा कि शीघ्र ही इस रेलखंड से पटना तक सवारी गाड़ी के अलावा महानगरों तक एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है. विश्व की रचना करने वाले विश्वकर्मा एवं राष्ट्र निर्माता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जयंती पर इस रेलखंड के लोगों को यह सौगात रेलवे द्वारा दिये जाने से क्षेत्र के विकास को एक नयी दिशा मिलेगी.
समारोह में जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष कामेश्वर सिंह, जिला पार्षद पुष्पा सिंह , जिला पार्षद प्रियंका सिंह, मुखिया अजीत सिंह, प्रखंड मुखिया संघ प्रतिनिधि अमर सिंह, सरपंच विनोद प्रसाद, मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, रविरंजन सिंह मंटू, शिक्षक नेता सुरेंद्र सिंह, प्रखंड जदयू अध्यक्ष रामाधार सिंह, भाजपा नेता बृजमोहन सिंह, गौतम ओझा, बीरबल प्रसाद, उमा प्रसाद, बृजमोहन तिवारी, डॉ पीके परमार, प्रभात मिश्र के अलावा रेलवे के एडीआरएम परिचालन प्रकाश चंद्र जायसवाल, वरिष्ठ मंडल इ द्वितीय रवींद्र कुमार पाठक, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इ कैरेज बीपी सिंह, सहायक वाणिज्य प्रबंधक एके सुमन, आरपीएफ सहायक कमांडेंट सुरेंद्र प्रताप मिश्र सहित दर्जनों नेता एवं रेल अधिकारी मौजूद रहे.
स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि एवं यात्री संघ ने विभिन्न ट्रेनों के परिचालन एवं यात्री सुविधा को लेकर ज्ञापन सौंपा. यात्रियों के बड़े तबके ने छपरा-मशरक अतिरिक्त सवारी गाड़ी बढ़ाने सहित रविवार को ट्रेन का परिचालन नहीं होने को लेकर आक्रोश जताया.

Next Article

Exit mobile version