तीन घंटे तक खड़ी रहीं डाउन साइड की ट्रेनें

छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सीवान रेलखंड पर स्थित एकमा स्टेशन के पास सोमवार की सुबह करीब सात बजे डाउन मालगाड़ी एनटीएस का इंजन फेल हो गया. इस वजह डाउन ट्रैक पर तीन घंटों तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. साथ ही एकमा स्टेशन के यार्ड परिसर में स्थित पूरब तथा पश्चिमी रेलवे क्राॅसिंग डेढ़ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 26, 2017 4:40 AM

छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सीवान रेलखंड पर स्थित एकमा स्टेशन के पास सोमवार की सुबह करीब सात बजे डाउन मालगाड़ी एनटीएस का इंजन फेल हो गया. इस वजह डाउन ट्रैक पर तीन घंटों तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. साथ ही एकमा स्टेशन के यार्ड परिसर में स्थित पूरब तथा पश्चिमी रेलवे क्राॅसिंग डेढ़ घंटे तक बंद रही. इस वजह से जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. एकमा बाजार में वाहनों की लंबी कतार लगी रही. बताया जाता है कि एकमा का पश्चिमी तथा पूरबी रेलवे समपार फाटक डेढ़ घंटे से ज्यादा देर बंद रहा, जिससे समपार फाटक पार कर गुजरने वाले चार पहिया, दो पहिया वाहनों की लंबी कतार लगी रही.

वहीं आम लोग परेशान रहे. एकमा से मांझी तथा ताजपुर आनेवाले वाहन जाम में फंसे रहे. जाम में स्कूल बस भी फंसी रहीं, जिस पर सवार छात्रों को भी परेशानी उठानी पड़ी. बाद में चैनवा स्टेशन पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन का इंजन मंगा कर मालगाड़ी को मेन लाइन से हटाया गया, जिसके बाद ट्रेनों का परिचालन कर रेलवे समपार फाटक खोला गया, तब जाकर आमजनों ने राहत की सांस ली.
इसके पहले रेलवे क्राॅसिंग बंद रहने के कारण वाहनचालकों तथा आम लोगों ने हंगामा भी किया. हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराने के लिए रेलवे सुरक्षा बल तथा राजकीय रेलवे पुलिस के जवान हेमंत कुमार, मुकेश कुमार व अन्य काफी परेशान रहे. माल ट्रेन को यार्ड में शिफ्ट करने के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सका. इस दौरान डाउन साइड भटनी छपरा पैसेंजर, गोरखपुर-पाटलिपुत्रा पैसेंजर, ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन चैनवा, दरौंदा तथा पचरुखी स्टेशनों पर खड़ी रही. इन ट्रेनों का परिचालन काफी विलंब से हुआ, जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी.

Next Article

Exit mobile version