सड़क हादसे में युवक की मौत

दुखद. छपरा- मांझी एनएच 19 के समीप हुई दुर्घटना छपरा(सारण) : जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के छपरा- मांझी एनएच 19 पर हाइवा और बाइक के बीच टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 25, 2017 4:53 AM

दुखद. छपरा- मांझी एनएच 19 के समीप हुई दुर्घटना

छपरा(सारण) : जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के छपरा- मांझी एनएच 19 पर हाइवा और बाइक के बीच टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. बताया जाता है कि पूर्वी सेमारिया मुहल्ले के वार्ड पांच के शब्बीर माली के पुत्र 22 वर्षीय खुर्शीद माली और चचेरा भाई सगन माली के साथ शुक्रवार को मध्य रात में रिविलगंज बाजार से अपने घर वापस लौट रहे था,
तभी रिविलगंज थाना से महज 200 मीटर पश्चिम दुर्घटना के शिकार हो गये जिसमें खुर्शीद माली की मौत हो गयी. जबकि दूसरा युवक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक हबीज माली का पुत्र सगन माली की हालत गंभीर बतायी जाती है. गंभीर अवस्था में पीएमसीएच में इलाज चल रहा हैं. बताया जाता है कि थाना से पश्चिम एनएच 19 के किनारे एक हाइवा खराब रहने के कारण खड़ी है, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गयी और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. रिविलगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहले भरती कराया गया,
जहां से चिकित्सकों ने दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में भी घायलों को गंभीर अवस्था के कारण पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही खुर्शीद माली की मौत हो गयी. इस घटना के कारण पूरे मुहल्ले में मातम छा गया है और परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल है. खुर्शीद की शादी अभी पिछले महीने ही हुई थी. घटना के बाद घर में रो-रो कर सबका बुरा हाल है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक की मौत तथा एक के घायल होने की प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है और इसकी जांच की जा रही है.
शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है.
गंभीर रूप से घायल युवक पीएमसीएच पटना रेफर

Next Article

Exit mobile version