जेल से भागने की कोशिश में गयी बंदी की जान, …जानें कैसे जेल से भागने की बनायी योजना?

समस्तीपुर : मंडल कारा प्रशासन को चकमा देकर भागने की कोशिश में बंदी की मौत का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में जेलर ने यूडी केस दर्ज करायी है. जेलर मनोज कुमार ने बताया कि बुधवार की दोपहर बारह बजे वार्ड बंदी के वक्त बंदियों की गिनती करने के समय एक बंदी के कम होने की बात सामने आते ही उनको चिह्नित करने की प्रक्रिया शुरू हुई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2020 8:38 PM

समस्तीपुर : मंडल कारा प्रशासन को चकमा देकर भागने की कोशिश में बंदी की मौत का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में जेलर ने यूडी केस दर्ज करायी है. जेलर मनोज कुमार ने बताया कि बुधवार की दोपहर बारह बजे वार्ड बंदी के वक्त बंदियों की गिनती करने के समय एक बंदी के कम होने की बात सामने आते ही उनको चिह्नित करने की प्रक्रिया शुरू हुई.

जांच के क्रम में दहेज अधिनियम व अन्य धाराओं के तहत मंडल कारा में बंद सिंघिया थाना क्षेत्र का कमलेश महतो गायब मिला. कारा प्रशासन ने पहले सभी वार्डों की तलाशी ली, लेकिन वह कहीं नहीं मिला. फिर मंडल कारा परिसर की घेराबंदी कर तलाशी ली गयी.

इस क्रम में चप्पे-चप्पे की तलाशी लेने के बाद कारा प्रशासन ने शौचालय की ओर रुख किया. शौचालय टंकी में भी खोजबीन शुरू की. घंटों मंडल कारा परिसर की तलाशी के बाद बंदी शौचालय टंकी में बेहोश पाया गया.

शौचालय टंकी से बाहर निकालने के बाद उसे मंडल कारा परिसर स्थित अस्पताल में ले जाया गया, जहां बंदी ने छाती में दर्द और सिर चकराने की बात कही. आनन-फनन में बंदी को सदर अस्पताल लाया गया. वहां उसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.

जेलर ने बताया कि जेल से भागने की कोशिश में वह शौचालय टंकी में जा छुपा था. वह रात के अंधेरे का फायदा उठा भागने की कोशिश में था. बताते चलें कि अभी हाल में ही बंदी को रोसड़ा उपकारा से मंडल कारा भेजा गया था.

Next Article

Exit mobile version