38.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बिहार में बड़ी लापारवाही, मई में मुफ्त में मिलना था सबको अनाज, समस्तीपुर के 136 डीलरों ने 50 हजार से अधिक कार्डधारकों को नहीं दिया राशन

ration card latest news: बिहार के समस्तीपुर जिले में मई का मुफ्त खाद्यान्न 136 डीलरों ने 50750 कार्डधारियों को नहीं दिया है. कोरोना काल में उपभोक्ताओं को खाद्यान्न की सख्त जरूरत रहने के बाद भी खाद्यान्न वितरण की स्थिति कुछ ठीक नहीं है. लॉकडाउन के कारण कार्डधारियों को रोजी रोटी प्रभावित हुई है. काम व कारोबार बंद हो गये हैं. ऐसे में उन्हें इस खाद्यान्न की अधिक जरूरत पड़ रही है.

Ration Card News: बिहार के समस्तीपुर जिले में मई का मुफ्त खाद्यान्न 136 डीलरों ने 50750 कार्डधारियों को नहीं दिया है. कोरोना काल में उपभोक्ताओं को खाद्यान्न की सख्त जरूरत रहने के बाद भी खाद्यान्न वितरण की स्थिति कुछ ठीक नहीं है. लॉकडाउन के कारण कार्डधारियों को रोजी रोटी प्रभावित हुई है. काम व कारोबार बंद हो गये हैं. ऐसे में उन्हें इस खाद्यान्न की अधिक जरूरत पड़ रही है.

30 मई तक 2084 डीलरों में से 1157 जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं ने ही 75 फीसद से अधिक कार्डधारियों के बीच खाद्यान्न का वितरण किया है. लाभार्थियों को पास मशीन के जरिये खाद्यान्न दिया जाना है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सभी राशन कार्डधारियों को मई का अनाज मुफ्त दिया जाना है़ पीएमजीकेवाई योजना के तहत पूर्वीक्ता प्राप्त व अंत्योदय कार्डधारकों को प्रति यूनिट दो किलो गेहूं व तीन किलो चावल मिलाकर पांच किलो अनाज मुफ्त मिलेगा.

वहीं एनएफएसए योजना के तहत मिलने वाला मई का खाद्यान्न भी उपभोक्ताओं को मुफ्त दिया जाना है़ लेकिन मई में 202 डीलरों ने 1 से 30 प्रतिशत उपभोक्ताओं को खाद्यान्न उपलब्ध कराया है़ 328 डीलरों ने 31 से 60 प्रतिशत उपभोक्ताओं के बीच खाद्यान्न वितरण किया है. वहीं 261 डीलरों ने 61 से 75 प्रतिशत उपभोक्ताओं के बीच खाद्यान्न वितरण किया गया है.

अप्रैल में 1692 डीलरों ने किया 75 प्रतिशत से अधिक खाद्यान्न का वितरण– अप्रैल 2021 का खाद्यान्न वितरण का काम 2080 डीलरों को दिया गया था़ अप्रैल में मात्र 1692 डीलरों के द्वारा 75 प्रतिशत से अधिक उपभोक्ताओं को खाद्यान्न मुहैया कराया गया़ आठ डीलरों के द्वारा 921 कार्डधारियों के बीच खाद्यान्न का वितरण ही नहीं किया गया़ 27 डीलरों में मात्र 1 से 30 प्रतिशत उपभोक्ताओं को खाद्यान्न दिया़ 153 डीलरों ने 31 से 60 प्रतिशत उपभोक्ताओं को खाद्यान्न दिया़ वहीं 200 डीलरों ने 61 से 75 प्रतिशत उपभोक्ताओं को खाद्यान्न दिया़

जिले में हैं 830664 कार्डधारी- जिले में गा्रमीण क्षेत्र में 814249 कार्डधारी वहीं शहरी क्षेत्र में 16415 कार्डधारी हैं. पीएचएच कार्ड की संख्या 726274 है. पीएचएच मेंबर की संख्या 3519621 है. अंत्योदय अन्न योजना कार्डधारियों की संख्या 104390 है. अंत्योदय के मेंबर की संख्या 525096 है. इस तरह जिले में कुल कार्डधारियों की संख्या 830664 है. कुल सदस्यों की संख्या 4044717 है.

मई में किस प्रखंड में कितने डीलरों ने नहीं किया खाद्यान्न वितरण

प्रखंड – डीलरों की संख्या

विद्यापतिनगर – 3

उजियारपुर – 7

समस्तीपुर – 10

पूसा – 2

मोरवा – 10

कल्याणपुर – 12

सरायरंजन – 21

ताजपुर – 2

वारिसनगर – 2

सिंघिया – 5

विभूतिपुर – 26

बिथान – 5

शिवाजीनगर – 6

रोसड़ा – 1

पटोरी – 5

मोहिउद्दीननगर – 11

मोहनपुर – 3

Also Read: बिहार में राशन कार्डधारियों को घटिया अनाज देने पर होगी कार्रवाई, अब 24 घंटे में बदला जायेगा डीलर को मिला खराब अनाज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें