अनुमंडल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट व अल्ट्रासाउंड सेवा ठप

इलाके के लोग हीट वेव से परेशान हैं. इसका असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है. लोग उल्टी, दस्त, बुखार, खुजली, पेट दर्द, सर्दी-जुकाम की चपेट में तेजी से आ रहे हैं.

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 6:23 PM

दलसिंहसराय : इलाके के लोग हीट वेव से परेशान हैं. इसका असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है. लोग उल्टी, दस्त, बुखार, खुजली, पेट दर्द, सर्दी-जुकाम की चपेट में तेजी से आ रहे हैं. सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों में अचानक मरीजों की संख्या बढ़ गई है. भीषण गर्मी को देखते हुए अनुमंडल अस्पताल प्रशासन ने ओपीडी सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुल रहा है. वहीं लंच के बाद ओपीडी दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक खुल रहा है. ताकि दूर-दूर से आने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो. पहले 9 बजे ओपीडी शुरू होता था. रोजाना बुखार, उल्टी-दस्त, पेट दर्द, खांसी, सर्दी, जुकाम के लगभग 250 मरीज आते हैं. इन बीमारियों के लिए दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. कुत्ता काटने, सांप काटने का उचित इलाज की व्यवस्था है. हीट वेव के कारण अस्पताल में अलग से वार्ड बनाया गया है. कोरोना काल में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए करोड़ों की लागत से अक्सीजन प्लांट लगाया गया था. परन्तु पिछले साल से प्लांट ठप पड़ा हुआ है. जिस कारण अस्पताल में ऑक्सीजन कंसलेटर और सिलेंडर से ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है. वहीं अल्ट्रासॉउंड मशीन शोभा की वस्तु बनी हुई है. जानकारी के अनुसार जनवरी माह से अल्ट्रासॉउंड बंद पड़ा है. जिस कारण मरीजों को काफी परेशानी उठाना पड़ रहा है. गर्भवती महिलाओं को बाहर से हजारों रुपये देकर अल्ट्रासॉउंड कराना पड़ता है. प्रभारी उपाधीक्षक डॉ.अरुण कुमार ने बताया कि मार्च 2023 से ही प्लांट बंद है. एयर ड्राइयर का कम्पशर खराब है. जिस कारण प्लांट नन फंक्शनल हो गया है. इसे लेकर वरीय पदाधिकारी को सूचना दी गई है.

अनुमंडल अस्पताल राज्यस्तर पर अव्वल

दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल को कायाकल्प कार्यक्रम के तहत मानकों पर खड़ा उतरने पर राज्य स्तर पर अनुमंडल अस्पताल श्रेणी में विजेता घोषित किया जा चुका है. इसके साथ ही सर्वश्रेष्ठ इकोफ्रेंडली अस्पताल श्रेणी में भी यह विजेता बना है. डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के पुरस्कारों के लिए घोषित अनुमंडल अस्पताल श्रेणी में राज्य में अव्वल आया है. जिसके तहत नकद पुरस्कार मिल चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version