26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

नौ क्लोन ट्रेनों की बदली गयी समय सारिणी, अब 7 बजे समस्तीपुर आयेगी जयनगर-अमृतसर क्लोन स्पेशल

रेल मंडल से गुजरने वाली 9 क्लोन ट्रेन की समय सारिणी को बदल दिया गया है. नये समय सारिणी के अनुसार यह ट्रेन जयनगर से 6.15 की जगह 4.15 बजे रवाना की जायेगी.

समस्तीपुर : 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल क्लोन ट्रेन अब समस्तीपुर जंक्शन सुबह 8.50 की बजाय 7 बजे समस्तीपुर जंक्शन आयेगी. जहां से ट्रेन को 7.25 बजे मुजफफरपुर जंक्शन के लिये रवाना कर दिया जायेगा. रेल मंडल से गुजरने वाली 9 क्लोन ट्रेन की समय सारिणी को बदल दिया गया है. नये समय सारिणी के अनुसार यह ट्रेन जयनगर से 6.15 की जगह 4.15 बजे रवाना की जायेगी. दरभंगा 7.45 की जगह 5.25 में यह पहुंचेगी. जबकि मुजफफरपुर जँकशन 10.10 की जगह 8.20 बजे ट्रेन के पहुंचने का समय होगा. छपरा यह 12.35 की जगह 11.10 बजे पहुंचेगी. इस बावत जानकारी देते हुये समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद्र ने बताया कि ट्रेन के बेहतर परिचालन को लेकर यह बदलाव किया गया है.

सहरसा-नई दिल्ली व अहमदाबाद-दरभंगा का बदला समय

सहरसा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल नये समय के अनुसार बाराबंकी से 19.20 बजे रवाना होगी. जबकि मलहौर यह ट्रेन 19.33 की जगह 19.44 बजे आयेगी. ऐशबाग यह 20.25 की जगह यह 20.15 बजे पहुंचेगी. जिन ट्रेनों का समय बदला गया है उसमें 09465 अहमदाबाद-दरभंगा अब समस्तीपुर जंक्शन 7.30 की बजाय 8.30 में पहुंचेगी. वहीं 09466 दरभंगा-अहमदाबाद मुजफफरपुर जंक्शन 5. 30 की जगह 5.20 में आयेगी.

दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन पहले पहुंचेगी कानपुर सेंट्रल

नये समय सारिणी में 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल ट्रेन अब 5 मिनट पहले कानपुर सेंट्रल जंक्शन पहुंचेगी. पहले जहां कानपुर सेंट्रल पहुंचने का समय ट्रेन का 21.40 था. वहीं अब यह 21.35 कर दिया गया है. वहीं कानपुर सेंट्रल से यह ट्रेन 21.45 की जगह 21.40 में रवाना कर दी जायेगी. वहीं बाराबंकी यह ट्रेन 18.20 की जगह 18.45 बजे पहुंचेगी. मलहौर यह 18.43 की जगह 19.10 व ऐशबाग 19.35 की जगह 19.55 बजे आयेगी. वापसी वाली 02570 ट्रेन भी कानपुर सेंट्रल 18.30 की बजाय 18.25 बजे आयेगी.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें