26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar Train News: समस्तीपुर से लोकमान्य तिलक तक समर स्पेशल ट्रेन, जानें रूट और कब से बुकिंग होगी शुरू

Bihar Train News: लोकमान्य तिलक से समस्तीपुर के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी. हफ्ते में दो दिन एक ओर से चलने वाली इस ट्रेन की समय सारिणी व बुकिंग के बारे में पूरी जानकारी जानें.

Bihar Train News: रेलवे ने लोकमान्य तिलक से समस्तीपुर के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर के बीच 18 ट्रिप चलेगी. यह ट्रेन हफ्ते में दो दिन एक ओर से चलेगी.

लोकमान्य तिलक का शेड्यूल

ट्रेन संख्या 01043 लोकमान्य तिलक समस्तीपुर 10 अप्रैल से 10 जून तक प्रत्येक रविवार व गुरुवार को लोकमान्य तिलक से दोपहर के 12.15 बजे में खुलकर वाया कल्याण, पिपरिया, कटनी, दानापुर, आरा, बक्सर, पाटलिपुत्र के रास्ते मुजफ्फरपुर सोमवार को शुक्रवार को मुजफ्फरपुर में शाम 7.35 बजे पहुंचेगी. पांच मिनट के ठहराव के बाद यह ट्रेन समस्तीपुर के लिए रवाना हो जायेगी.

वापसी में ट्रेन का शेड्यूल

वापसी में यह ट्रेन समस्तीपुर से सोमवार व शुक्रवार को रात साढ़े 11 बजे खुलकर मुजफ्फरपुर रात साढ़े 12 बजे पहुंचेगी. यहां से ट्रेन वाया हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर,आरा, बक्सर, दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन होकर बुधवार व रविवार को सुबह 7़ 30 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी. सेंट्रल रेलवे ने इस संबंध में स्थानीय रेल प्रशासन को सूचना दी है. कहा कि जल्द ट्रेनों में बुकिंग शुरू की जायेगी़

Also Read: मोदी सरकार ने बिहार की मांग नहीं की पूरी, बाढ़ से भरपाई के 5291 करोड़ की डिमांड पर मिले केवल 1038 करोड़
स्वतंत्रता सेनानी समेत आधा दर्जन ट्रेनें लेट

महानगरों से उत्तर बिहार आने वाली ट्रेनें शुक्रवार को घंटों लेट रहीं. इससे यात्री परेशान रहे. वे पूछताछ काउंटर का चक्कर लगाते रहे. नयी दिल्ली से जयनगर जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस तीन घंटे, बांद्रा-बरौनी एक्सप्रेस दो घंटे, आनंद विहार-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस तीन घंटे, यशवंतपुर मुजफ्फरपुर 45 मिनट, मौर्य एक्सप्रेस 1़ 15 घंटे समेत अन्य ट्रेनें लेट रहीं.

ट्रेनों के लेट होने पर यात्रियों का हंगामा

ट्रेनों के लेट होने पर यात्रियों ने हंगामा भी किया. रेलकर्मियों ने यात्रियों को किसी तरह समझा कर शांत कराया. यात्रियों ने कहा कि ट्रेन लेट होने से परेशानी हो रही है़ परिचालन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि कई जगहों पर ट्रैक मेंटनेंस का काम किया जा रहा है. इस वजह से ट्रेनें लेट हुई हैं.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें