समस्तीपुरः शहर के लक्ष्मी टॉकिज में शुक्रवार को स्व. हरिवंश नारायण सिंह की 80 वीं जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि करते हुए उन्हें प्रखर समाजवादी व जननायक स्व. कपरूरी ठाकुर का अभिन्न सहयोगी बताया. कमला पंचायत के मुखिया के साथ उजियारपुर प्रखंड प्रमुख रहते हुए उन्होंने गरीब कमजोर वर्ग की सच्चे भावना से सेवा की.
मौके पर उजियारपुर की सांसद अश्वमेघ देवी, दरभंगा स्नातक क्षेत्र के प्रत्याशी विनोद कुमार गिरि, जदयू नेता दुर्गेश राय, प्रो. शाहिद अहमद, अनिल सिंह बाबा, दिलीप साह, कृष्ण देव राय, प्रो. देवनाथ सिंह, रौशन कुमार, अनिल कुंवर, पवन कुमार चौधरी, उमाकांत राय, बनारसी ठाकुर, अनस रिजवान, विश्वनाथ सिंह, पवन कुमार सिंह, प्रीतम प्रकाश, अरविंद कुमार पांडेय, प्रमोद मिलिंद, छेदी लाल भरतिया, चंद्रभूषण सिंह, लाल बहादुर सिंह, महेश्वर चौधरी, सिद्धार्थ शंकर, मृत्युंजय भारद्वाज, पंकज कुमार, वरुण साह, उमेश पांडेय, कृष्ण नंदन मेहता, रामदेव महतो, सतीश कुमार सिंह, सुधीर प्रसाद सिंह, विजय प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.