सगमा में सेंध काट कर आधा दर्जन घरों में चोरी

उजियारपुर : अंगारघाट थाना क्षेत्र के चैता दक्षिणी पंचायत अंतर्गत सगमा गांव में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने सेंध मारकर आधा दर्जन से अधिक घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. इसमें करीब एक लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी होने की बात पीड़ितों के द्वारा कही जा रही है. सूचना पर पहुंची […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 29, 2017 5:34 AM

उजियारपुर : अंगारघाट थाना क्षेत्र के चैता दक्षिणी पंचायत अंतर्गत सगमा गांव में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने सेंध मारकर आधा दर्जन से अधिक घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. इसमें करीब एक लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी होने की बात पीड़ितों के द्वारा कही जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की जांच की. पुलिस मामले की छानबीन करने की बात कहकर वापस लौट आयी है. इससे लोगों में भारी क्षोभ है. पीड़ितों में विश्वनाथ सहनी, कपिलदेव सहनी,

नीरस सहनी, श्री सहनी, सोहन सहनी, अर्जुन साह व रामा साह बताये जाते हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अन्य दिनों की भांति ही सोमवार की रात खाना पीना के बाद परिवार के लोग अपने घरों में सोने के लिए चले गये. देर रात जब लोग गहरी नींद में सो रहे थे इसी बीच चोरों के दल ने एक के बाद एक घरों में सेंधमारी कर घटना को अंजाम दिया. चोरों ने घर में रखे बक्शे, कीमती कपड़े, बरतन व अन्य सामान की चोरी कर फरार हो गये. पीड़ितों को घटना की सूचना मंगलवार की सुबह मिली. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. पूर्व मुखिया सह राजद नेता कमलकांत राय ने बताया इस घटना के बाद से गांव के लोगों में अपनी संपत्ति की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गयी है. सुरक्षा को लेकर स्थानीय पुलिस पर लोगों की नजरें टिकी हैं.

करीब एक लाख रुपये मूल्य की संपत्ति उठा ले गये चोर
सुरक्षा को लेकर पुलिस पर टिकी हैं ग्रामीणों की निगाहें
छानबीन के बाद वापस लौटी अंगारघाट थाने की पुलिस

Next Article

Exit mobile version