समस्तीपुर : डिब्रूगढ़-नयी दिल्ली एक्सप्रेस से गोरखपुर जा रहे एक अधेड़ रेल
Advertisement
आरपीएफ के साथ स्टेशन पहुंची मेडिकल टीम
समस्तीपुर : डिब्रूगढ़-नयी दिल्ली एक्सप्रेस से गोरखपुर जा रहे एक अधेड़ रेल यात्री नशाखुरानी गिरोह के शिकार हो गये. रात भर बेहोशी की हालत में रहने के बाद सुबह जब उन्हें होश आया, तो उन्होंने परिवार के लोगों को सूचना दी. परिवार के लोगों ने मेडिकल सुविधा के लिए रेलमंत्री को ट्यूट किया. उसके बाद […]
यात्री नशाखुरानी गिरोह के शिकार
हो गये. रात भर बेहोशी की हालत
में रहने के बाद सुबह जब उन्हें
होश आया, तो उन्होंने परिवार के
लोगों को सूचना दी. परिवार के
लोगों ने मेडिकल सुविधा के लिए रेलमंत्री को ट्यूट किया. उसके बाद समस्तीपुर स्टेशन पर आरपीएफ के साथ मेडिकल टीम ने उक्त यात्री की जांच की.
घटना के संबंध में बताया गया है कि गोरखपुर के पटना चौराहा बरहन गंज के छविराज भगत नामक अधेड़ 15903 डिबु्रगढ़-नई दिल्ली एक्सप्रेस में तिनसुकिया स्टेशन पर सवार हुए थे. उन्होंने आरपीएफ संग सहायता को पहुंची मेडिकल टीम को बताया कि तिनसुकिया स्टेशन पर उन्होंने चाय पी थी. चाय पीने के बाद उन्हें नींद लगने लगी. सुबह उनकी नींद टूटी तो सिर में चक्कर आ रहा था. उन्होंने इसके बारे में अपने परिवार के लोगों को सूचना दी. परिवार के लोगों ने मेडिकल सुविधा के लिए रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु को ट्यूट किया. रेल मंत्री के ट्यूट के बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आयी. तबतक ट्रेन समस्तीपुर आ गई . समस्तीपुर में आरपीएफ के साथ रेलवे अस्पताल के डॉक्टरों ने एस -9 में सफर कर रहे उक्त यात्री की जांच की. आरपीएफ के दारोगा रंजीत कुमार, डीके सिंह ने बताया कि यात्री ने कहा कि उक्त यात्री आगे की यात्रा करना चाहते हैं उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कराने से भी मना कर दिया. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद आगे की यात्रा पर जाने दिया गया.
नशाखुरानों का शिकार
नशाखुरानों ने बनाया शिकार, तिनसुकिया स्टेशन पर पी थी चाय
सुबह होश आनेपर परिवार के लोगों को दी सूचना
परिजन ने रेलमंत्री को किया था ट्यूट
डिब्रूगढ़-नयी दिल्ली एक्सप्रेस से जा रहे थे गोरखपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement