उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का यहां भी दिख रहा असर
Advertisement
शाम होते ही सर्द हो जाता मौसम
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का यहां भी दिख रहा असर पिछले एक सप्ताह से ठंड से लोगों का जनजीवन प्रभावित पछिया हवाआें के कारण कनकनी में हो जाती है बढ़ोतरी समस्तीपुर : पिछले एक सप्ताह से मौसम ने अचानक करवट ले ली है. कंपकंपी वाली ठंड की वजह से जनजीवन पर असर पड़ने […]
पिछले एक सप्ताह से ठंड से लोगों का जनजीवन प्रभावित
पछिया हवाआें के कारण कनकनी में हो जाती है बढ़ोतरी
समस्तीपुर : पिछले एक सप्ताह से मौसम ने अचानक करवट ले ली है. कंपकंपी वाली ठंड की वजह से जनजीवन पर असर पड़ने लगा है. पछिया हवा की वजह से कनकनी वाली ठंड से लोग परेशान हैं. उत्तर भारत में कई जगहों पर हो रहे हिमपात का असर यहां के लोगों के जनजीवन पर भी पड़ा है. मौसम विभाग भी मान रहा है कि कनकनी वाली ठंड से अभी निजात मिलने की उम्मीद नहीं है. ठंड का आलम यह है कि दिन में धूप निकलने पर लोगों को थोड़ी राहत तो जरूर मिल जाती है पर जैसे ही शाम होता है ठंड में अचानक वृद्धि हो जाती है. कंपकंपी वाली ठंड से लोग थरथराने लगते हैं.
शनिवार की शाम भी कुछ इसी तरह की स्थिति शहर के विभिन्न जगहों पर देखने को मिली. ठंड से बचने के लिये कहीं लोगों ने अलावा जला रखा था तो कहीं लोग गर्म कपड़ों में दुबके थे. शाम होते ही बाजार में भी लोगों की आवाजाही कम हो जाती है. लोग अपने घरों में दुबक जाते हैं. मौसम विभाग का कहना है कि इस बार के ठंड ने 55 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है. शुक्रवार की अहले सुबह का तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस के आसपास था. जबकि अभी के मौसम में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री के आसपास रहना चाहिए. ठंड को बढाने में पछिया हवा का अहम रोल है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से चार से आठ किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से पछिया चल रही है. इसके कारण ठंड ज्यादा महसूस हो रहा है.
ठंड से गरीबों की बढ़ी परेशानी : पिछले कुछ दिनों से पड़ रहे कड़ाके की ठंड से गरीबों की परेशानी बढ गयी है. गर्म कपड़े नहीं रहने एवं अलाव की व्यवस्था नहीं होने से इनकी परेशानी बढ़ गयी है. आश्चर्य की बात तो यह है कि जिला प्रशासन के निर्देश के बाद भी अब तक कहीं भी अलाव की व्यवस्था शाम या सुबह के समय नहीं की गयी है. शहर में लोग जहां तहां अपने स्तर से अलाव की व्यवस्था कर ठंड से बचने की कोशिश करते हैं. जबकि आपदा प्रबंधन विभाग के माध्यम से सरकार अलाव की व्यवस्था के लिये हर अंचल एवं नगर निकायों को राशि मुहैया कराती है.
ठंड से प्रभावित होने लगे हैं लेाग : बताया जाता है कि पिछले कुछ दिनों से पड़ रही कड़ाके की सर्दी का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ने लगा है. सदर अस्पताल में इन दिनों जितने भी मरीज आते हैं उसमे अधिकांश ठंड से प्रभावित होते हैं. शनिवार को भी ढेर सारे मरीज ठंड से पीडि़त ही आये. निजी क्लिनिकों में भी सर्दी, जुकाम के साथ साथ कोल्ड अटैक के पीडि़त मरीजों की संख्या ज्यादा आ रही है.
शहर के काली मंदिर पुल के पास अलाव का सेवन करते लोग.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement