14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

34 पुलिस अधिकारियों का हुआ तबादला

समस्तीपुर:पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़े पैमाने पर अधिकारियों का तबादला किया गया है. एसपी चंद्रिका प्रसाद ने इस बार 34 पुलिस अधिकारियों का तबादला करते हुए नये स्थानों पर योगदान करने का निर्देश दिया है. अधिकारियों के तबादले की सूची में सब इंस्पेक्टर के अलावे शेष सहायक अवर निरीक्षक रैंक के अधिकारी शामिल […]

समस्तीपुर:पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़े पैमाने पर अधिकारियों का तबादला किया गया है. एसपी चंद्रिका प्रसाद ने इस बार 34 पुलिस अधिकारियों का तबादला करते हुए नये स्थानों पर योगदान करने का निर्देश दिया है. अधिकारियों के तबादले की सूची में सब इंस्पेक्टर के अलावे शेष सहायक अवर निरीक्षक रैंक के अधिकारी शामिल हैं. दलसिंहसराय थाना के एसआइ सैयद अकबर कमाल बख्श को ताजपुर थाना भेजा गया है. जबकि नगर थाना के एएसआइ खुर्शीद आलम को खानपुर भेजा गया है. वहीं राजाराम सिंह व मशीर आलम खां को नगर थाना से नगर थाना में ही रखा गया है. इसी प्रकार दलसिंहसराय के एएसआइ रामचीज सिंह को दलसिंहसराय, मुक्ति नारायण राय, रामाधार सिंह को मुफस्सिल, अजरुन सिंह को मुफस्सिल से विभूतिपुर, रामाशीष सिंह को मुफस्सिल से विद्यापतिनगर, संजय कुमार को पूसा से रोसड़ा, विनोद कुमार सिंह को पूसा से मुसरीघरारी, सुरेश प्रसाद को वारिसनगर से मुफस्सिल व श्रीनारायण पांडेय को खानपुर से सरायरंजन भेजा गया है.

इसी प्रकार अनिरुद्ध राम को मुसरीघरारी, सुरेश प्रसाद गुप्ता को चकमेहसी से पूसा, शिव कुमार त्रिपाठी को वैनी से कल्याणपुर, मुन्नी देवी को महिला थाना, सुनेश्वर राम को रोसड़ा से मुफस्सिल, कुमार शैलेंद्र को रोसड़ा, सुनील कुमार सिंह को रोसड़ा, चंद्रमोहन सिंह को हथौड़ी से रोसड़ा, सिद्धेश्वर राम को हथौड़ी से रोसड़ा, देवनाथ सिंह को शिवाजीनगर से पूसा, अवध बिहारी चौधरी को हसनपुर, श्रीराम दूबे को बिथान, दरवेश्वर नाथ ओझा को बिथान से दलसिंहसराय, उमाशंकर राम को सिंघिया से शिवाजीनगर, सत्येंद्र नारायण सिंह को सिंघिया, शंकर प्रसाद सिंह को दलसिंहसराय से अंगारघाट, विजय नारायण उपाध्याय को दलसिंहसराय, आगम राम को उजियारपुर, राम लाल चौधरी को उजियारपुर, अशोक कुमार सिंह को सामान्य शाखा से मोहिउद्दीननगर एवं एएसआइ राम यतन प्रसाद को पुलिस केंद्र से नगर थाना भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें