समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर जिले में बेखौफ बदमाशों ने बुधवार की देर रात बाजार से लौट रहे युवक पर सरेराह ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गये. घटना जिले के पटोरी थाना क्षेत्र में मोहनपुर के मोहिउद्दीन नगर महनार पथ की है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर के आनंद गोलवा गांव निवासी सुनील सिंह बुधवार की देर रात हाजीपुर से अपने घर वापस आ रहे थे. वे जैसे ही मोहिउद्दीन नगर के महनार पथ के बोथ पुल के पास पहुंचे, दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. गोलियों आवाज सुनकर स्थानीय निवासी जब तक मौके पर पहुंचते, अपराधी वहां से फरार हो चुके थे. गोली लगने से सुनील की मौके पर ही मौत हो गयी.
स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची को मृतक सुनील सिंह के पास से एक बाइक और मोबाइल मिला है. फिलहाल, घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच करना शुरू कर दिया है. जिले में पटोरी पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि मृतक सुनील सिंह के साथ बाइक पर बैठा दूसरा आदमी घटना के समय से ही फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.