14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्तीपुर में 9569 बोतल विदेशी शराब जब्त

ताजपुर(समस्तीपुर) : ताजपुर पुलिस ने रविवार की देर रात मोरवा प्रखंड के हरपुर भिंडी चौर में एक ट्रक से 8208 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया. पुलिस ने गिट्टी लदे इस ट्रक को जब्त कर लिया है. साथ मामले की जांच शुरू कर दी है. उधर वारिसनगर के मथुरापुर ओपी के मन्नीपुर गांव स्थित एक घर […]

ताजपुर(समस्तीपुर) : ताजपुर पुलिस ने रविवार की देर रात मोरवा प्रखंड के हरपुर भिंडी चौर में एक ट्रक से 8208 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया. पुलिस ने गिट्टी लदे इस ट्रक को जब्त कर लिया है. साथ मामले की जांच शुरू कर दी है. उधर वारिसनगर के मथुरापुर ओपी के मन्नीपुर गांव स्थित एक घर से ओपी पुलिस ने रविवार की रात छापेमारी कर 35 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया. कारोबारी मौके का फायदा उठा कर भागने में सफल रहा.

समस्तीपुर में 9569…
इस दौरान कमरे में चौकी के नीचे छिपा कर रखे 35 कार्टन में रॉयल स्टैग, इम्पीरियल ब्लू की विस्की व ओल्ड मौंक मोक व ब्लू रॉक रम की कुल 1361 बोतल में 305.46 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी.
गुप्त सूचना पर ताजपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पुलिस बल के साथ हरपुर भिंडी के पास बन रहे फोरलेन से सटे चौर में गिट्टी लदे एक ट्रक जेएच 02 पी 4669 की जांच की. इस दौरान गिट्टी के अंदर 226 कार्टन में 8208 बोतल शराब बरामद किया. बोतल पर पंजाब का लेबल लगा हुआ था. पुलिस को आता देख कारोबारी व ट्रक का चालक खलासी मौके से फरार हो गये. पुलिस ने ट्रक व शराब को जब्त कर थाने ले आयी. पुलिस ने पीस पब्लिक आवासीय स्कूल लिखे एक वाहन को भी जब्त किया है. इस गाड़ी से कारोबारी शराब को कहीं दूसरी जगह ले जाने की फिराक में थे. पुलिस ने उसे भी जब्त कर थाने ले आयी है. पुलिस कारोबारी का पता लगाने में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें