सलाखों के पीछे आत्मनिर्भर बनने का गुर सीख रहे बंदी
Advertisement
जेल में मशरूम के साथ स्ब्जी की खेती कर रहे बंदी
सलाखों के पीछे आत्मनिर्भर बनने का गुर सीख रहे बंदी 60 किग्रा मशरूम का उत्पादन किया मंडलकारा के बंदियों ने समस्तीपुर : मंडल कारा में बंद बंदी इनदिनों सेहत के साथ-साथ कृषि के नये आयामों को अपना आत्मनिर्भरता व रोजगार के गुर सिख रहे हैं. मंडल कारा प्रशासन व डाॅ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय,पूसा […]
60 किग्रा मशरूम का उत्पादन किया मंडलकारा के बंदियों ने
समस्तीपुर : मंडल कारा में बंद बंदी इनदिनों सेहत के साथ-साथ कृषि के नये आयामों को अपना आत्मनिर्भरता व रोजगार के गुर सिख रहे हैं. मंडल कारा प्रशासन व डाॅ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय,पूसा भी इन बंदियों को हर प्रकार का सहयोग प्रदान कर रहा है. कारा के 70 फीसदी पुरुष व 95 फीसदी महिला बंदी जलवायु परिवर्तन अनुकूल मशरूम की खेती में जुटे हैं. इसकी खेती कारा के चार पुराने वार्डों में किया जा रहा है. इन वार्डों में मशरूम की विभिन्न प्रजातियों को कम जल व 15 से 38 डिग्री सेल्सियस ताप क्रम पर उपजाया जा रहा है. इसके लिए विश्वविद्यालय के मशरूम परियोजना के डाॅ दयाराम के द्वारा बंदियों को प्रशिक्षण भी दिया गया है. साथ ही समय-समय पर बीज, पुस्तिका व जैविक खाद भी इनके द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है. अब तक 60 किग्रा मशरूम का उत्पादन मंडल कारा के बंदियों ने किया है.
मशरूम व ग्रीन मटर का स्वाद चखा बंदियों ने :: कारा अधीक्षक नंदकिशोर रजक का कहना है कि खाद्यान्न की तुलना में मशरूम भले ही कोई स्थान न रखे, लेकिन पौष्टिकता व औषधीय गुणों के आधार पर किसी भी सब्जी की फसल की तुलना में अधिक लाभकारी है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए क्रिसमस के अवसर पर बंदियों को मशरूम व ग्रीन मटर डायट में दिया गया. श्री रजक ने बताया कि मशरूम के भोजन से शरीर की रोगी रोधी क्षमता का भी विकास होता है. फिलहाल बंदी बटन व ओयस्टर मशरूम की खेती कर रहे हैं.
राजस्व में भी हो रही बढ़ोतरी :: बंदियों ने अपने खाली समय का उपयोग करते हुए हरी सब्जी की खेती में भी योगदान दिया है. बंदी विनोद सिंह,भाई जान, जाबेद, छन्नू राय, मिथलेश व पप्पू ने बताया कि अपनी मेहनत से करीब 10 क्विंटल फूलगोभी,13 क्विंटल बैंगन व पांच किग्रा बंधागोभी, मूली,धनिया का भी उत्पादन किया है. इससे कारा प्रशासन को राजस्व में बढ़ोतरी भी हुई है.
मंडल कारा में मशरूम उत्पादन कर प्रदर्शित करते बंदी.
एक दिवसीय प्रशिक्षण : कल्याणपुर. बीआरसी के परिसर में सोमवार को प्रखंड के प्रत्येक विद्यालयों के एक-एक शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया़ प्रशिक्षण में स्वच्छता एवं भूकंप से बचाव को लेकर आवश्यक जानकारी दी गयी़ मौके पर ट्रेनर शंकर चौधरी, राकेश गिरि आदि उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement