नियमों की अनदेखी . खुलेआम मानकों का उड़ाया जा रहा माखौल
Advertisement
खुले में बिक रहे मछली व मांस
नियमों की अनदेखी . खुलेआम मानकों का उड़ाया जा रहा माखौल समस्तीपुर : शहर के ताजपुर रोड में सेहत के साथ आम लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है़ इसके लिए आमलोग प्रशासन व नगर परिषद को दोषी मान रहे हैं. उनके पास बेचारगी भरी बातें व क्षोभ दिखाने के अलावा कुछ […]
समस्तीपुर : शहर के ताजपुर रोड में सेहत के साथ आम लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है़ इसके लिए आमलोग प्रशासन व नगर परिषद को दोषी मान रहे हैं. उनके पास बेचारगी भरी बातें व क्षोभ दिखाने के अलावा कुछ भी नहीं है़ बता दें कि इस रोड को स्टेट हाइवे 49 का दर्जा भी प्राप्त है़ इस रोड में मीट बेचने वालों की भरमार है़ रास्ते पर खुलेआम बकरे और मुर्गे काटे जा रहे हैं. मीट की दुकान से गुजर रहे बच्चे भी सहम जाते हैं. साफ-सफाई की कमी से तेज दुर्गंध निकलती है, जिसके चलते आम लोगों को परेशानी हो रही है़ महिलाएं नाक बंद करके दुकानों के सामने से गुजरती हैं.
शाकाहारी लोगों का तो बुरा हाल है़ पता चला कि नहा-धोकर दर्शन आदि के लिए निकलें कि सामने खुले में मांस की बिक्री देख मूड ऑफ हो जाता है़ भले ये कुछ लोगों के लिए स्वादिष्ट व्यंजन का शौक पूरा करते हों, लेकिन अधिकतर लोगों का खुले में मांस का लोथड़ा देख मन विचलित हो रहा है़ वहीं मछली बेचने वाले भी अपनी मनमानी चला रहे हैं. कहीं भी दुकान लगाकर मछली बेच रहे है़ं कई लोगों ने बताया कि अगर मांस विक्रेताओं से होने वाली परेशानी के बारे में बात भी करना चाहो तो वे कुछ सुनने समझने को तैयार नहीं होते. वहीं कुछ लोगों का कहना कि उनके रोजी रोटी का जरिया है, थोड़ा समझदारी दिखाएं तो दूसरों को होने वाली परेशानी कम हो सकती है.
नियमों का हो रहा खुला उल्लंघन
पुलिस व नगर परिषद के खुले संरक्षण के चलते ही ताजपुर रोड में खुलेआम मांस बेचा जा रहा है़ खुले में जानवरों को काटने व कटे जानवर बेचने पर भी प्रतिबंध है़ नियमों के लागू न होने व बाइलॉज के अभाव में खुले में जानवरों के कटने से गंदगी तो फैलती ही है, साथ ही यह सुनिश्चित करने वाला भी कोई नहीं कि जो जानवर बिक रहे हैं वे स्वस्थ भी हैं या नहीं. नियमों के खिलाफ काम कर रहे दुकानदार, दुकानों के सामने टाट आदि लगाने की व्यवस्था नहीं करते़ सड़क से दुकान के अंदर की गतिविधि दिखाई नहीं देनी चाहिए़ मांस का टुकड़ा भी खुले में न हो. वह कपड़े आदि से ढंका हो़ औजारों को विसंक्रमित करने के बाद ही जानवरों काटा जाना चाहिए, ताकि किसी प्रकार का संक्रमण न हो़ मीट की बिक्री के लिए कड़े नियम अवश्य बनाये गये हैं, पर शहर में उनका भी खुला उल्लंघन हो रहा है़ सड़क के किनारे फेंके गये अवशेष के सड़ने से वातावरण प्रदूषित हो रहा है, लोग संक्रमण फैलने की आशंका जता रहे हैं. सब कुछ जानते हुए भी जिम्मेदार मौन साधे पड़े हैं.
ताजपुर रोड से होकर गुजरना हो रहा मुश्किल
सड़कों पर बहाया जा रहा पानी
मछलियों को जिन बरतन में रखा जाता है उसका पानी बीच सड़क पर ही बहाया जाता है. इससे लोगों को आवागमन में भी परेशानी होती है. खास बात यह है कि यहां पर अगल-बगल में धार्मिक स्थल भी हैं. उसका भी लोग खयाल नहीं कर रहे हैं. सुबह के समय में लोग थानेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं. इस रोड से गुजरने पर उनका मन्न खिन्न हो जाता है. लोग रास्ता बदलकर मंदिर में पूजा करने के लिए जाते हैं. मछली व मांस की बदबू एवं उसकी गंदगी से लोगों को परेशानी हो रही है, पर इसकी चिंता न तो नगर प्रशासन को है और न ही जिला प्रशासन को.
सड़क किनारे लगी मछली दुकान.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement