समस्तीपुर : आरपीएफ ने मंगलवार को रेलवे यार्ड में विशेष अभियान चलाकर रेलवे लाइन के रास्ते आवाजाही करने वाले 26 रेल यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार यात्रियों को बाद में रेल न्यायिक दंडाधिकारी के यहां पेश किया गया. जहां से सभी जुर्माना की राशि अदा कर छुट गये. आरपीएफ द्वारा चलाये गये इस अभियान से रेलवे ट्रैक के रास्ते आवाजाही करने वाले यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया है. बता दें कि शॅटकट के चक्कर में लोग ट्रेन से उतर कर रेलवे यार्ड के रास्ते बस स्टैंड,
ताजपुर रोड, थानेश्वर मंदिर आदि को जाते हैं. इससे आये दिन ट्रेन से कट कर मौत की सूचना भी मिलती रहती है. हाल के कुछ महीने में थानेश्वर फुट ओवर ब्रिज के नीचे आधा दर्जन लोगों की कट कर मौत हो चुकी है. बावजूद लोग रेलवे लाइन के रास्ते सफर को बाज नहीं आ रहे. कभी-कभी स्टेशन से थानेश्वर ब्रिज की ओर रेलवे लाइन पर मेला जैसा दृश्य उत्पन्न हो जाता है. आरपीएफ इंस्पेक्टर एन मांझी ने बताया कि रेलवे लाइन के रास्ते को बंद किया गया है, लेकिन लोग अकसर चहारदीवारी को तोड़ देते हैं, जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. अभियान के दौरान आरपीएफ के दारोगा रंजीत कुमार आदि भी थे.