समस्तीपुर : प्रशासन ने प्रखंडों को कंबल खरीद के लिए राशि का उपआवंटन कर दिया है. शुक्रवार को जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने वस्त्र वितरण योजना के तहत राशि के उपआंवटन को अपनी मंजूरी दे दी. इसके बाद राशि के उपआवंटन संबंधी पत्र सभी बीडीओ को भेज दिया गया है. सभी बीडीओ को 15 दिनों के अंदर वस्त्र वितरण करने का निर्देश दिया गया है. वस्त्र वितरण योजना की राशि से ही भूमिहीन, निर्धन, असहाय व दिव्यांग लोगों के बीच धोती, सूती चादर ,
साड़ी व कंबल को खरीदकर इसे वितरित किया जाता है. हालांकि, अब तक जरूरतमंद ठंड से ठिठुरते ही नजर आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर नगर परिषद क्षेत्र के लिए 27000 रुपये का उपावंटन हुआ है. कल्याणपुर के लिए 31000, खानपुर 19000, वारिसनगर 20000 व पूसा प्रखंड के लिए 13000 रुपये उपावंटित हुई है. इसी तरह ताजपुर के लिए 16000, मोरवा के लिए 18000, सरायरंजन 23000, दलसिंहसराय 16000 व उजियारपुर प्रखंड के लिए 28000 रुपये उपावंटन किया गया है.
वहीं विद्यापतिनगर 14000, विभूतिपुर 29000, रोसड़ा 16000, बिथान 13000, सिंघिया 17000 व हसनपुर के लिए 20000 रुपये उपावंटित किये गये हैं. वहीं शिवाजीनगर के लिए 17000, पटोरी 17000, मोहिउद्दीननगर 17000 व मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के लिए कुल 11000 रुपये का उपावंटन जिला प्रशासन की ओर से किया गया है. इस राशि का उपयोग बीडीओ करेंगे.