10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐश्वर्या को मारने के लिए 75 हजार की दी गयी थी सुपारी

पहचान में गलती होने पर मारी गयी सास -बहू मथुरापुर दोहरे हत्याकांड में अापराधिक गिरोह की हुई पहचान समस्तीपुर : शहर से सटे मथुरापुर के बहुचर्चित सास-बहू हत्याकांड में पुलिस ने गिरोह की पहचान कर ली है. जिले के पूसा के कारोबारी अवधेश पोद्दार हत्याकांड में गिरफ्तार एक अपराधी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में इसका […]

पहचान में गलती होने पर मारी गयी सास -बहू

मथुरापुर दोहरे हत्याकांड में अापराधिक गिरोह की हुई पहचान

समस्तीपुर : शहर से सटे मथुरापुर के बहुचर्चित सास-बहू हत्याकांड में पुलिस ने गिरोह की पहचान कर ली है. जिले के पूसा के कारोबारी अवधेश पोद्दार हत्याकांड में गिरफ्तार एक अपराधी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में इसका खुलासा किया है. इस मामले में ऐश्वर्या नामक महिला को मारने के लिए कुछ लोगों ने दरभंगा के एक अपराधी को 75 हजार रुपये की सुपारी दी थी.

लेकिन नया अपराधी होने के कारण पहचान में गलती हो गई . जिससे सास-बहू मारी गयी. अबतक के पुलिस अनुसंधान में यह बात सामने आयी है कि दरभंगा के एक अपराधी को हत्या की जिम्मेवारी दी गई थी. जिसकी अभी गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. इस मामले में मथुरापुर के एक युवक ने लाइनर का काम किया है. जिसके यहां एर्श्वया का आना जाना था लेकिन इन दिनों दोनों के संबंध अच्छे नहीं चल रहे थे. हाल ही में सदर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने उक्त लाइनर के घर छापेमारी की थी लेकिन वह दीवार फांद कर फरार हो गया. चर्चा है कि उक्त लाइनर इन दिनों कोलकता में रह रहा है.

सदर डीएसपी मो. तनवीर ने बताया कि पुलिस दोहरे हत्याकांड में अपराधियों के काफी करीब पहुंच गई है. हत्या में शामिल सभी अपराधियों की पहचान कर ली गई है जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी.उन्होंने कहा कि अपराधियों को सुपारी देकर कुछ लोग एश्वर्या नामक महिला की हत्या कराना चाहते थे. उन्होंने बताया कि घटना के पीछे एश्वर्या द्वारा दायर एक मामला भी हो सकता है. इसमें गवाही पूरी हो गई है. उन्होंने कहा कि हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें