14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इओ ने मुख्य पार्षद को दिया अल्टीमेटम

अविश्वास प्रस्ताव. कई बार पत्र में बदलाव मुख्य पार्षद को आज चार बजे तक तारीख तय करने का समय समस्तीपुर : नगर परिषद कार्यालय में बुधवार को दिनभर सरगरमी बनी रही. इओ की बैठक में होने के कारण विक्षुब्ध पार्षद दोपहर के बाद से आक्रोशित हो आंदोलन की कार्ययोजना बनाने लगे थे. इसी बीच बैठक […]

अविश्वास प्रस्ताव. कई बार पत्र में बदलाव

मुख्य पार्षद को आज चार बजे तक तारीख तय करने का समय
समस्तीपुर : नगर परिषद कार्यालय में बुधवार को दिनभर सरगरमी बनी रही. इओ की बैठक में होने के कारण विक्षुब्ध पार्षद दोपहर के बाद से आक्रोशित हो आंदोलन की कार्ययोजना बनाने लगे थे. इसी बीच बैठक खत्म होने की सूचना जैसे ही पार्षदों को मिली कि इओ से संपर्क साधने की प्रक्रिया शुरू हो गयी. चार बजे के आसपास जैसे ही इओ कार्यालय पहुंचे, तो विक्षुब्ध पार्षदों ने उन्हें घेर लिया और अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक की तिथि निर्धारित करने को कहने लगे. इओ ने संचिका तलब किया तो कर्मियों ने बताया कि मुख्य पार्षद के पास भेजा गया है.
उन्होंने अविलंब प्रधान लिपिक को संचिका लेकर उपस्थित होने का निर्देश दिया.
संचिका आने के बाद काफी देर तक इओ और विक्षुब्ध पार्षदों के बीच तिथि निर्धारण को लेकर बातचीत हुई. इओ ने मुख्य पार्षद को पत्र भेजने की बात कही. पत्र के मजमून को लेकर इओ और पार्षदों के बीच सहमति नहीं बन रही थी. इस कारण पत्र में कई बार बदलाव भी किया गया. बावजूद बात बनता नहीं देख वार्ड चार के पार्षद टेकनारायण महतो ने मुख्य पार्षद द्वारा बैठक को लेकर उच्च न्यायालय में दिये गये रिट के हवाले को ठुकरा दिया और पत्र लिख कहा कि जब याचिका न्यायालय में रजिस्टर्ड ही नहीं हुआ है, तो स्थगन आदेश का सवाल ही नहीं होता है. इसके बाद इओ ने मुख्य पार्षद को पत्र के रूप में अल्टीमेटम भेज गुरुवार की शाम चार बजे तक अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक बुलाने को कहा है. मुख्य पार्षद के द्वारा तिथि नहीं निर्धारित किये जाने पर इओ तिथि का निर्धारण करेंगे. इधर, विक्षुब्ध पार्षदों का कहना है कि अगर गुरुवार को तिथि का निर्धारण नहीं होता है, तो नगर कार्यालय में तालाबंदी की जायेगी.
तिथि तय नहीं होने पर विक्षुब्ध पार्षद जड़ेंगे ताला
इओ चेतावनी देते नगर परिषद सदस्य.
आज से नौ बजे से खुलेंगे सभी स्कूल
प्रभारी डीएम ने जारी किया निर्देश, उल्लंघन करनेवालों पर होगी कार्रवाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें