समस्तीपुर : जिले में गृहरक्षक बहाली में रोस्टर की पेच सुलझने के बजाय और भी उलझते जा रहा है. छह साल बाद भी आरक्षण रोस्टर पर पदाधिकारी किसी अंतिम निर्णय तक नहीं पहुंच पाये हैं. इसका नतीजा यह हो रहा है कि आरक्षण रोस्टर पर कोई अंतिम निर्णय नहीं हो सका है. सिर्फ रोस्टर की फाइल समस्तीपुर व दरभंगा के बीच के दौर में अटकी पड़ी है. इसका खामियाजा यहां के युवा भुगत रहे हैं. रोस्टर को अंतिम अनुमोदन नहीं मिलने के कारण बहाली प्रक्रिया शुरू नहीं हो पा रही है.
वहीं बार-बार रोस्टर बनाने के बाद अनुमोदन नहीं मिलने से कर्मचारियों में हताशा का माहौल है. सूत्रों की माने तो एक बार फिर महिला आरक्षण को लेकर रोस्टर पर रोक लगा दी गयी है. आवेदन के समय जहां गृहरक्षकों के चयन में 35 फीसदी महिला आरक्षण का प्रावधान नहीं था. वहीं अब नये नियमों के मुताबिक गृहरक्षक चयन में 35 फीसदी पद महिलाओं के लिये रिक्त होंगे, जबकि राज्य के अन्य जिलों में गृहरक्षकों की बहाली कर ली गयी है. ऐसे में आवेदकों का कहना है कि जब एक जिला में बहाली हो गयी, तो उसी रोस्टर के आधार पर अन्य जिलों में भी बहाली की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है. मगर, सरकारी फाइलों की दौर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. बता दें कि 600 से अधिक रिक्ति के लिये नवंबर 11 में ही छह हजार से अधिक लोगों ने आवेदन किये थे. मगर, बहाली की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है.