समस्तीपुर : अन्त: स्थलीय जल का मुख्य स्रोत कुआं नगर परिषद क्षेत्र में अतिक्रमित कर लिया गया है़ इसकी जानकारी नगर परिषद प्रशासन को भी है, बावजूद कार्रवाई की दिशा में पहल नहीं की जा रही है़ बताते चलें कि 70 के दशक में नगर परिषद क्षेत्र में 11 कुआं की खुदाई अंत: स्थलीय जल स्रोत के रूप में की गयी थी़ वर्तमान में एक दो कुएं को छोड़ अधिकांश अतिक्रमित कर जमींदोज कर दिये गये हैं. अभी हाल यह है कि नगर परिषद प्रशासन को पता ही नहीं की कुआं की खुदाई कहां कहां की गयी थी़
Advertisement
अतिक्रमण से नौ कुएं जमींदोज
समस्तीपुर : अन्त: स्थलीय जल का मुख्य स्रोत कुआं नगर परिषद क्षेत्र में अतिक्रमित कर लिया गया है़ इसकी जानकारी नगर परिषद प्रशासन को भी है, बावजूद कार्रवाई की दिशा में पहल नहीं की जा रही है़ बताते चलें कि 70 के दशक में नगर परिषद क्षेत्र में 11 कुआं की खुदाई अंत: स्थलीय जल […]
नप के पुराने कार्यालय के पास थे कुएं : नगर परिषद कार्यालय में तैनात पुराने कर्मियों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि नप क्षेत्र में करीब दो दर्जन कुआं थे़ इसके अलावा भी करीब आधा दर्जन निजी कुआं थे़ लेकिन नप प्रशासन उस वक्त भी सरकारी व निजी कुआं की गणना कर सूची नहीं तैयार कर सकी थी़ सूत्रों की मानें तो कई कुआं को अतिक्रमित कर भवन खड़े कर लिये गये़ वहीं गुदरी बाजार स्थित
कुआं को अतिक्रमित कर दुकान बना लिए जाने की भी बात भी कर्मियों ने कही है़ हालांकि, मामला न्यायालय में लंबित हैं.
दो एकड़ जमीन भी अतिक्रमित : नगर परिषद का करीब दो एकड़ जमीन विभिन्न क्षेत्रों मेंं अतिक्रमित किये जा चुका है़ अधिकांश अतिक्रमित जमीन शहर के बहादुरपुर स्थित मॉडल स्कूल के आसपास एवं इंद्रनगर स्थित टेचिंग ग्राउंड की है़ वहीं इन जमीनों से जुड़े पुराने दस्तावेज तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी व एक अभियंता ने गेटिंग-सेटिंग कर नगर परिषद कार्यालय से गायब करने में सफल रहे थे़ हालांकि, पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी शशिभूषण प्रसाद ने इंद्रनगर स्थित टेचिंग ग्राउंड की मापी करा अतिक्रमित जमीन को मुक्त कराने की पहल की थी, लेकिन उनके स्थानांतरण के बाद मामला ठंडा पड़ गया.
नप क्षेत्र के विभिन्न भागों में थे 11 कुएं
बोले पदाधिकारी
नगर परिषद क्षेत्र में खुदाई की गयी कुआं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराया जायेगा़ साथ ही सीओ से नप की भूमि से संबंधित रिपोर्ट की मांग की जायेगी.
देवेंद्र सुमन, इओ, नप समस्तीपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement